चिकित्सीय ईकाईयों के सुदृढ़ीकरण व कायाकल्प के कार्यों की समीक्षा की

0
69

 

अवधनामा संवाददाता

अपर मुख्य चिकित्साधिकारी मंगलवार तक निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें
सहारनपुर। मण्डलायुक्त डॉ.लोकेश एम द्वारा विकास भवन सभागार मंे मण्डल के तीनों जनपदों के मुख्य चिकित्साधिकारियों, अपर मुख्य चिकित्साधिकारियों व एमओआईसी के साथ चिकित्सीय इकाईयों के सुदृढीकरण व कायाकल्प के कार्यों की समीक्षा की गयी। मण्डलायुक्त द्वारा कडे शब्दों में सभी एमओआईसी को शासन द्वारा निर्धारित 77 चौक प्वाईंट्स पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र व हेल्थ वेलनेस सेन्टर को उच्चीकृत करने तथा जन सुविधा की दृष्टि से सभी व्यवस्थाएं दुरस्त करने के निर्देश दिए। मुख्य चिकित्साधिकारियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, हेल्थ वेलनेस सेन्टर केन्द्रों का निरीक्षण कर निर्देशों का अनुपालन कराते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा गया।
मण्डलायुक्त ने प्रत्येक चिकित्सीय ईकाई के प्रेवश द्वार पर व्हील चेयर व स्टेªचर के लिए डिमार्कटेड लाईन बनाने, कक्षों में अवांछित सामग्री न रखने, बायोमेडिकल वेस्ट रूम लॉक रखने व उसमें वॉशबेसिन व तौलिया रखने एवं संबंधित कर्मचारी को प्लास्टिक ग्लब्ज, गमबूट आदि उपलब्ध कराते हुए शिफ्टवाईज डयूटी चार्ट लगवाने के निर्देश दिए। सभी चिकित्सीय ईकाईयों पर उद्यान विभाग के सहयोग से हर्बल गार्डन स्थापित कराने एवं बायोमेेडिकल वेस्ट को केटैगरी के अनुसार अलग-अलग रखने, परिसर में लगे होर्डिंग्स एकसमान साईज व पैटर्न पर लगवाने, सभी चिकित्सा प्रभारियों द्वारा आई कार्ड पहनने, फायर नार्मस के अनुसार प्लान तैयार कर लगवाने व फायर दुर्घटना की दशा में बचाव हेतु दीवारांे, छत व जमीन पर साईनबोर्ड बनवाने के निर्देश दिए। शौचालयों की नियमित साफ-सफाई रखने व डयूटी रोस्टर लगवाने, लैब रूम के बाहर उपलब्ध टैस्टिंग की सूची टंगवाने, लेबर रूम व आपातकालीन रूम में 02 बैड के बीच परदा लगाने, सभी वार्ड सीलनमुक्त रखे जाने, आपातकालीन रूम में निर्धारित मानक के अनुरूप आपातकालीन टेª की उपलब्धता, परिसर की साफ-सफाई व परिसर से अवांछित पौधों की कटाई आदि बिन्दुओं पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गये।
मण्डलायुक्त ने चिकित्सीय ईकाईयों को आईएसओ प्रमाणीकरण की दृष्टि से उच्चीकृत करने के निर्देश देते हुए कहा कि आईएसओ टीम द्वारा शीघ्र की जनपदों की चिकित्सीय ईकाईयों का भ्रमण कर सेवाओ की गुणवत्ता, उपलब्ध सुविधाओं आदि अनेक बिन्दुओं पर सत्यापन किया जायेगा। इस हेतु समस्त मुख्य चिकित्साधिकारी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, एमओआईसी व्यक्तिगत रूचि लेते हुए उक्तानुसार कार्यवाही सुनिश्चित कराएं। अपर मुख्यचिकित्साधिकारी तद्नुसार कार्यवाही कराते हुए मंगलवार तक निरीक्षण कर रिपोर्ट मण्डलायुक्त को प्रस्तुत करेंगे। बैठक में उपस्थित समस्त अपर मुख्य चिकित्साधिकारी व एमओआईसी को तैनाती स्थल पर निवास करने के निर्देश भी दिये गये। मण्डलायुक्त द्वारा यह भी कहा गया कि तैनाती स्थल पर निवास न करने की शिकायत संज्ञान मंे आने पर संबंधित विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।

 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here