मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पोर्टल के अनुसार प्राप्त ग्रेडिंग पर की गयी समीक्षा

0
126

अवधनामा जिला संवाददाता हिफजुर्रहमान 

बैठक में अनुपस्थित श्रम प्रवर्तन अधिकारी का वेतन रोकने व स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश

मिड डे मील योजना में खराब प्रगति पर बीएसए का स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश

 

हमीरपुर : मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पोर्टल के अनुसार प्राप्त ग्रेडिंग के संबंध में एक आवश्यक बैठक जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित डा0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम सभागार में सम्पन्न हुई।

बैठक से अनुपस्थित पाए जाने पर जिलाधिकारी ने श्रम प्रवर्तन अधिकारी अनिल कुमार का वेतन रोकने व स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिए तथा बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में मिड डे मील प्राप्त करने वाले छात्रों के प्रतिशत में गत माह की अपेक्षा गिरावट पाए जाने पर जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिए।

बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री डैशबोर्ड से प्राप्त विभिन्न विकास कार्यो/ योजनाओं की प्रगति की रैकिंग व ग्रेडिंग के अनुसार विभागवार समीक्षा की ।
जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री डैशबोर्ड योजना सरकार व आम जनता के विश्वास को बनाये रखने के लिये लांच किया गया हैं। इसमें सभी सम्बन्धित विभागो की मासिक रैकिंग और ग्रेडिंग से प्रदर्शन का मूल्यांकन किया जाता हैं। सभी विभाग प्रत्येक दशा में अपने द्वारा किये गये कार्यो एवं प्राप्त शिकायतों का निस्तारण पोर्टल पर समय से अवश्य फीड कर दें । जनपद की किसी भी पैरामीटर में रैंक प्रभावित न होने पाए इसके लिए सभी संबंधित विभागों द्वारा विभिन्न योजनाओं ,कार्यक्रमों का अच्छे ढंग से क्रियान्वयन किया जाए।
बैठक में जिलाधिकारी ने खराब प्रदर्शन करने वाले विभिन्न विभागों यथा उद्योग विभाग ,विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना ,विद्युत विभाग , प्रधानमंत्री आवास योजना , पर्यटन ,पंचायती राज ,बेसिक शिक्षा, पशुपालन, कन्या सुमंगला योजना, प्रोजेक्ट अलंकार , पीडब्ल्यूडी आदि की समीक्षा करते हुई प्रगति में सुधार करने के निर्देश दे ।उन्होंने कहा की प्रगति में सुधार न पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।
इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ गीतम सिंह, जिला विकास अधिकारी अजीत श्रीवास्तव, परियोजना निदेशक साधना दीक्षित, जिला समाज कल्याण अधिकारी रामशंकर पटेल, जिला पंचायत राज अधिकारी जितेन्द्र कुमार मिश्रा, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहें।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here