Friday, May 10, 2024
spot_img
Homekhushinagarसेवानिवृत सैनिकों, तैयारी में जुटे युवाओं को किया गया सम्मानित

सेवानिवृत सैनिकों, तैयारी में जुटे युवाओं को किया गया सम्मानित

अवधनामा संवाददाता

मथौली बाजार, कुशीनगर। विकास खंड मोतीचक के सुबास इंटर कालेज बेदुपार के प्रांगण में गुरुवार को सेना भर्ती की तैयारी में जुटे युवाओं द्वारा परीक्षा पास कर चुके तथा क्षेत्र में सेना में कार्यरत सहित रिटायर्ड सेनानियो का सम्मान समारोह का आयोजन कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे उपजिलाधिकारी हाटा वरुण पांडेय ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम होने चाहिए ताकि क्षेत्र के युवा सेना के प्रति जागरूक हों। उन्होने अपने व्यक्तिगत जीवन पर भी प्रकाश डालते हुए पूर्व में विभिन्न क्षेत्रों में कार्यानुभव को भी सांझा किया। कहा कि सभी युवा लक्ष्य बनाकर मेहनत करें। साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित सेना से सेवानिवृत हुए लोगो को तहसील में बनाए गए सेना विशेष समाधान सेल के बारे में भी जानकारी देते हुए त्वरित समाधान की बात भी कही। विशिष्ट अतिथि मथौली के चेयरमैन नवरंग सिंह व अहिरौली बाज़ार थाना प्रभारी उमेश कुमार ने युवाओं को यात्रा करते हुए हेलमेट पहनने की सलाह दी। इस दौरान सेना में भर्ती परीक्षा में सफल हुए पन्द्रह युवाओं व रिटायर्ड सैनिकों को प्रधान अनवर, प्रदीप सिंह, गोविंद सिंह, अभिषेक सिंह, मनोज पटेल, सूरज साहनी, विवेक यादव, अखिलेश उपाध्याय, सूरज उपाध्याय, जयश्री, रंजीत गुप्ता, अखिलेश सिंह सहित कई गावों के ग्राम प्रधान तथा आमजन मौजूद रहे। कार्यक्रम के आयोजक रहे ई प्रवीण सिंह ग्राम प्रधान पकड़ी ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular