Thursday, May 2, 2024
spot_img
HomeUttar PradeshBarabankiसिंचाई विभाग की लापरवाही का नतीजा झाड़ियों से पटी माइनरें, सफाई की...

सिंचाई विभाग की लापरवाही का नतीजा झाड़ियों से पटी माइनरें, सफाई की मांग

अवधनामा संवाददाता

बेलहरा बाराबंकी। फतेहपुर शारदा सहायक नहर से निकली क्षेत्र की कई माईनरें शिल्ट और झाड़ियों से पटी पड़ी हैं। इससे खेतों तक पानी पहुचने में बाधा उत्पन्न होता है। माइनरों का पानी ओवर फ्लो हो जाता है जिससे फसलें अक्सर डूब जाती हैं और किसानों की सैकड़ों एकड़ फसल नष्ट हो जाती है। किसानों ने माइनरों में पानी छोड़ने से पहले उनकी सफाई कराने की मांग की है।
फतेहपुर तहसील क्षेत्र में किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने हेतु करोड़ो रुपए खर्च कर माइनरें बनाई गई है ताकि फसलों की आसानी से सिंचाई हो सके लेकिन इलाके की तमाम माइनरें विभागीय लापरवाही का शिकार हैं। वहीं फतेहपुर क्षेत्र अंतर्गत नन्दरासी गांव के पश्चिम दिशा से निकली माइनर इन दोनों पूरी तरह से जंगल झाड़ियों से पटी पड़ी है लेकिन इसकी ओर कोई ध्यान देने वाला नहीं है। गांव के किसान महेंद्र प्रताप सिंह,नरेंद्र कुमार, दिलीप कुमार, शिव कुमार ,बिजय कुमार आदि का कहना है कि माइनरों की सफाई न होने से किसानों के खेतों में पानी नहीं पहुंच पाता है। बिना सफाई के माइनर में पानी छोड़ दिया जाता है जो ओवर फ्लो होने के कारण खेतों में बहने लगता है और फैसले नष्ट हो जाती है लेकिन सिंचाई विभाग पर इसका कोई फर्क नहीं पड़ता। किसानो की मांग है कि नहर में पानी छोड़ने से पहले उसकी साफ सफाई कराई जाए ताकि खेतों तक आसानी से पानी पहुंच सके और और उन्हें नुकसान न उठाना पड़े।04

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular