अवधनामा ब्यूरो
नई दिल्ली. कोरोना महामारी के मामलों के अचानक बढ़ने की वजह से नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने अन्तर्राष्ट्रीय उड़ानों पर लगे प्रतिबन्ध को 31 मार्च तक बढ़ा दिया है. पहले यह प्रतिबन्ध 28 फरवरी 2021 तक था लेकिन कोरोना के नये स्ट्रेन को देखते हुए यह प्रतिबन्ध 31 मार्च तक बढ़ाने का फैसला किया गया है. देश में अंतरराष्ट्रीय उड़ानें 23 मार्च 2020 से बंद हैं.
यह भी पढ़ें : प्रियंका गांधी ने अशोक गहलोत से आखिर क्यों कहा शुक्रिया
यह भी पढ़ें : पांच राज्यों में हुआ चुनाव का एलान, देखिये कहाँ कब है चुनाव
यह भी पढ़ें :कोरोना गाइडलाइंस को लेकर गृह मंत्रालय ने जारी की नयी तारीख
यह भी पढ़ें :आखिर क्या हुआ कि वी मार्ट पर बुरी तरह पीटा गया बावर्दी सिपाही
DGCA के मुताबिक़ यह प्रतिबन्ध मालवाहक उड़ानों और जिन उड़ानों को पहले से नागर विमानन महानिदेशालय से अनुमति मिली हुई है उन पर लागू नहीं होगा. महानिदेशालय ने यह भी स्पष्ट किया है कि कुछ चुनिन्दा मार्गों पर अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को अनुमति दी जा सकती है.