एम्ब्युलेंस का रिस्पांस टाइम ठीक नहीं,  डीएम ने जताई नाराजगी

0
112

Response time of ambulance is not good, DM expressed resentment

 

अवधनामा संवाददाता

राहत : आज 162 नए संक्रमित पाए गए जबकि 437 को मिली छुट्टी

ललितपुर। (Lalitpur) जिलाधिकारी अन्नावि दिनेशकुमार की अध्यक्षता में जनपद के कोविड-19 कोर कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट पार्क में आयोजित की गई। बैठक में सर्वप्रथम विगत 24 घंटे के कोविड परिणामों पर चर्चा हुई। आज 162 संक्रमितो के मिलने की खबर आना थोड़ी राहत की बात है। आज भी 437 मरीजो को डिस्चार्ज किया गया. अब वर्तमान में 2650 एक्टिव केश है. अगर इसी अनुपात में मरने वालों की संख्या में कमी हो तो हम जल्द ही राहत महसूस करेंगे। बैठक में यह भी बताया गया कि जनपद में सैंपल इन की सुविधा सुबह 10 से अपराह्न 3 बजे तक कोतवाली के सामने रेन बसेरा में भी शुरू कर दी गई है। आज जनपद में 1729 सिम्पिल कलेक्ट किये गए थे.

टीकाकरण की समीक्षा के दौरान डीसी मनरेगा ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि जनपद में 127 जगह टीकाकरण किया जाना सुनिश्चित किया गया था परंतु सिर्फ 44 जगह पर ही टीकाकरण टीमें भेजी गई जिसमें से सिर्फ 17 जगह ही जगह ही टीकाकरण हो पाया। इस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि लक्षित जगहों को चिन्हित करें तथा ऐसे पॉकेट जहां पर ज्यादातर लोग टीकाकरण कराने को तैयार हो वहां पर टीकाकरण करवाया जाए।

कांटेक्ट ट्रेसिंग की समीक्षा में डीपीआरओ द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि जनपद में 1300 कांटेक्ट ट्रेसिंग की गई है तथा लगभग 1500 के सैंपल कलेक्ट किए गए। जिलाधिकारी ने एंबुलेंस का रिस्पांस टाइम ठीक ना होने पर नाराजगी जताई तथा साथ ही निर्देशित किया कि एंबुलेंस का पूर्ण रूप से सेनेटाइजेशन किया जाना चाहिए। फैसिलिटी एलोकेशन की समीक्षा के दौरान डीएम ने नोडल को निर्देशित किया कि उन्हें मरीजों को होम आइसोलेशन दिया जाए जो शासन के सदस्यों को पूर्ण करते हो। जिलाधिकारी ने कहा कि आरआरटी टीम को क्रियाशील बनाया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में 73 हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर है जिसमें कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर तैनात है आवश्यकता पडऩे पर उनको भी इस कार्य में लगाया जाए जाएगी।

जिलाधिकारी ने कहा कि आरआरटी टीम के ठीक से काम ना करने के कारण प्रतिदिन ऑन अटेंडेंट मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देश दिए की आरआरटी टीम का पुनर्गठन किया जाए तथा क्योंकि इसके नोडल जीटीएनआर आलम है। अत: इस कार्य में एन आर एल एम के स्टाफ की भी मदद ली जाए। सेनेटाइजेशन एवं कंटेन्मेंट जोन की समीक्षा में जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि प्रतिदिन जनपद के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सघन सफाई, सैनेटाइजेशन व फॉगिंग अभियान चलाया जाए, जिससे कोरोना संक्रमण की चेन टूट सके, इस कार्य मे किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए, इसके साथ ही अभियान से सम्बंधित फोटो भी उपलब्ध कराएं। बैठक में पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार, विकास अधिकारी अनिल कुमार पांडे, अपर जिलाधिकारी वि./रा. अनिल कुमार मिश्र, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.डी.के.गर्ग, उपायुक्त मनरेगा रविन्द्र वीर, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा.हरेंद्र सिंह चौहान, क्षय रोग अधिकारी डा.जे.एस.बक्शी, बीएसए राम प्रवेश, डा.मुकेश दुबे सहित सम्बन्धित अधिकारी एवं चिकित्सा विभाग के अन्य चिकित्सक उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here