अवधनामा संवाददाता
अयोध्या। रामनगरी अयोध्या पहुंचे वसीम रिजवी से जितेंद्र नारायण त्यागी बनने के बाद शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष ने संकल्प लिया है कि अब वह सिर्फ भगवा वस्त्र ही धारण करेंगे।
शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिजवी जो कि अब जितेंद्र नारायण त्यागी बन चुके हैं उन्होंने गुरुवार को अयोध्या पहुंचकर रामलला के दरबार में हाजिरी लगाई। वह सरयू नदी के तट पर पहुंचे और डुबकी लगाई।इसके बाद उन्होंने सरयू तट पर आज से भगवा धारण करने का संकल्प लिया। जितेंद्र नारायण त्यागी ने कारसेवकपुरम जाकर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय से भी मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि कट्टरपंथी व आतंकवादी संगठनों द्वारा लगातार उनका सिर काटने की धमकी दी जा रही है।
उन्होंने कहा कि मैं अब हिंदू देवी देवताओं की शरण में जाना चाहता हूं। मैं कहना चाहता हूं कि मेरा सिर काटना है तो काट लो लेकिन अब मैं अपने संकल्प से विचलित होने वाला नहीं हूं। आज से मैंने सांसारिक वस्त्र त्यागने का संकल्प ले लिया है। अब मैं केवल भगवा वस्त्र धारण करूंगा।
भगवा ऊर्जा एवं शक्ति का प्रतीक है । श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि वसीम रिजवी पहले से ही अयोध्या आते रहे है, उनका व्यक्तित्व अच्छा है। आज उन्होंने अयोध्या में सांसारिक वस्त्र का त्याग करने का संकल्प लिया है। अयोध्या त्याग की धरती है यहां जिसने भी त्याग किया वह भगवान को अति प्रिय हो गया। इस दौरान हनुमानगढ़ी के संत राजू दास व विहिप के प्रांतीय मीडिया प्रभारी शरद शर्मा भी मौजूद रहे।
Also read