आल इंडिया मायनारिटीज़ फ़ोरम फ़ार डेमोक्रेसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व कार्यवाहक मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेष डा0 अम्मार रिज़वी ने पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न श्री प्रणव मुखर्जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि प्रणव मुखर्जी विष्व के उन गिने चुने लोगो में से थे जो विकास एवं प्रगति की सकारात्मक सोच का प्रतिनिधित्व करते थे। वह एक बहुत अच्छे व कुषल राजनेता थे। उन्हे देष की चिंता हर समय रहती थी उन्होने प्रत्येक काम को पूर्ण लगन व निष्ठा से किया। वह महान चिंतक, लेखक और दार्षनिक थे।
श्री मुखर्जी को चार प्रधानमंत्रियों के साथ काम करने का मौक़ा मिला। जब भी कोई जटिल समस्या होती तो उसे श्री प्रणव मुखर्जी के सिपुर्द किया जाता था।
श्री मुखर्जी ने भारत के राष्ट्रपति रहते हुए भारत का गौरव बढाया। उन्होने भारत के महत्वपूर्ण मंत्रालयों का कामकाज बड़ी सफ़लतापूर्वक किया। उनके निधन से एक बहुत बड़ी कमी पैदा हो गयी है जिसका पूर्ण होना मुष्किल है।
मैं दिवंगत आत्मा को श्रृद्वांजलि अर्पित करता हूॅ और उनके परिवार के प्रति शोक संवेदनाये व्यक्त करता हूॅ।