विख्यात रिटेलर मोरे रिटेल लेकर आये सबसे बेहतर ग्रोसरी सेविंग लखनऊ में

0
198

 

पहला मोरे हाइपरमार्ट अब राय बरेली रोड पर, कम से कम 10% डिस्काउंट के साथ

लखनऊ भारत के अग्रणी फूड एवं ग्रोसरी रिटेलर, मोर रिटेल प्राईवेट लिमिटेड ने आज लखनऊ, उत्तर प्रदेश में रायबरेली रोड पर पहला मोर हाईपरमार्ट खोला। लखनऊ में मोर हाईपरमार्ट लार्ज स्टोर फॉर्मेट में देश का 42वाँ और उत्तर प्रदेश का आठवाँ मोर हाईपरमार्ट स्टोर है।
इस स्टोर का उद्घाटन 5 जनवरी, 2023 को श्री सुधीर हलवासिया, मालिक – अल्टुरा ग्रीन्ज़ द्वारा कंपनी के अधिकारियों,  सुधीर शुक्ला (चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर), श्री लक्ष्मण नागर (बिज़नेस डायरेक्टर), श्री अतुल बक्षी (रीज़नल ऑपरेशंस मैनेजर), और श्री दुर्गेश सिंह (स्टोर मैनेजर) की मौजूदगी में किया गया।
लखनऊ में यह मोर हाईपरमार्ट 20,000 वर्गफीट से ज्यादा क्षेत्र में फैला है और यहाँ पर महीने का राशन, होम एसेंशियल्स, फल एवं सब्जियों, जनरल मर्चेंडाईज़, फुटवियर और परिधानों की विविध वैरायटीज़ मिलेंगी। यहाँ हर महीने की शॉपिंग के लिए आवश्यक चीजें सबसे कम मूल्य में मिलेंगी, जिससे मोर हाईपरमार्ट से की गई महीने की शॉपिंग शहर में अन्य स्टोरों के मुकाबले ज्यादा सस्ती होगी। मोर हाईपरमार्ट पर ग्राहकों को सभी उत्पादों पर प्रतिदिन एमआरपी पर कम से कम 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी।
यह स्टोर रोज सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक खुला रहेगा। परिसर में पार्किंग की सुविधा निशुल्क है।
इस अवसर पर, श्री सुधीर शुक्ला – सीओओ – मोर हाईपरमार्केट्स ने कहा, ‘‘हमें लखनऊ में अपना पहला मोर हाईपरमार्ट खोलने की खुशी है। मोर हाईपरमार्ट में हम हर रोज और हर ग्राहक को ज्यादा बचत देने का प्रयास करते हैं। इसी उद्देश्य के साथ हम सभी उत्पादों पर कम से कम 10 प्रतिशत की छूट दे रहे हैं और हर महीने खरीदा जाने वाला जरूरी घरेलू सामान सबसे कम मूल्य में प्रदान कर रहे हैं। हमारे स्टोर्स को देश में ग्राहकों से बेहतरीन प्रतिक्रिया मिली है और मुझे विश्वास है कि लखनऊ के निवासी भी हमें वही प्यार व स्नेह देंगे।’’
वर्तमान में मोर हाईपरमार्ट के देश के 18 शहरों में 42 से ज्यादा स्टोर हैं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here