राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने किया पथ संचलन

0
271

अवधनामा संवाददता

बबेरू/बांदा। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने जेपी शर्मा इंटर कालेज सेकस्बे के विभिन्न मार्गों पर पथ संचलन किया। कहा गया कि पथ संचलन साहस, शौर्य, धैर्य और पराक्रम का प्रतीक है।
जेपी शर्मा इंटर कालेज सेपथ संचलन की शुरुआत की। अतर्रा रोड, बांदारोड, तिन्दवारी रोड, औगासी रोड से होते हुये पुरानी तहसील से कमासिन रोडकृष्ण आदि मोहल्लों में संघ पथ संचलन निकालकर लोगों को एकता एव समरता का संदेश दिया गया बडी संख्या मे लोग उपस्थित रहे और जगह जगह लोगो द्वाराफूल वर्षा कर स्वागत किया गया इस दौरान जिला प्रचारक अनुराग , कार्यवाहक संजय सिंह जिला विभाग बौद्धिक प्रमुख अनूप जिला प्रचार प्रमुख हरिशंकर भारतीय, जिला सेवा प्रमुख नरेंद्र अवस्थी, जिला २ारीरिक प्रमुख वीरप्रताप खंड प्रचारक धीरेन्द्र, डा० राजेश अमरनाथ अंकित पटेल सत्यम गुप्ता, शुभम,डुग्गू अभय सोनी अंजनी खरे ,सतीश मिश्रा ,अंशुमान सिंह पुष्पेंद्र, जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल, जिला महामन्त्री विवेकानंद गुप्ता, अजय पटेल सुधीर कुशवाहा विजय पाल सिंह विजय विक्रम, बच्चा सिंह सुखदेव प्रसाद, ब्लाक प्रमुख रमाकांत पटेल, रामनरेश मिश्रा,पंकज द्विवेदी राजा दीक्षित किसूगुप्ता सन्तोष यादव, पिन्टू गुप्ता, सौरभ शिवहरे, सुधीर अग्रहरि सहित स्वयसेवक मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here