संरक्षा संगोष्ठी में सिग्नलिंग, दूरसंचार और आपदा प्रबंधन पर गहन मंथन
आगरा। रेलवे परिचालन को और सुरक्षित एवं निर्बाध बनाने के उद्देश्य से आगरा मंडल के सिग्नल एवं दूरसंचार विभाग द्वारा शनिवार को गोवर्धन कक्ष में संरक्षा संगोष्ठी का आयोजन किया गया। मंडल रेल प्रबंधक गगन गोयल की अध्यक्षता में आयोजित इस संगोष्ठी में अधिकारियों ने कर्मचारियों को तकनीकी दक्षता, सतर्कता और टीमवर्क को अपनाने का संदेश दिया।
संगोष्ठी में रेलवे संचालन में संरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए, सिग्नलिंग और दूरसंचार से जुड़े कार्यों में नवीनतम तकनीक, मानक प्रक्रियाओं तथा सुरक्षा उपायों पर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यक्रम के दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक इंफ्रा प्रनव कुमार, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर समन्वय सुबोध राजपूत सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, पर्यवेक्षक एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
अधिकारियों ने कर्मचारियों को संरक्षा संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन करने, उपकरणों के नियमित रखरखाव, दुर्घटना-निरोधक उपायों और त्वरित संचार प्रणाली को और सुदृढ़ बनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि रेलवे ट्रैक व यार्ड में कार्य करते समय मानक सुरक्षा नियमों का पालन अनिवार्य है।
संगोष्ठी में प्रमुख बिंदुओं पर विशेष विचार-विमर्श किया गया जिनमें स्वचालित सिग्नल प्रणाली, कोहरे के समय विशेष सावधानियां, निर्माण कार्य की गुणवत्ता में सुधार, आपदा प्रबंधन योजनाओं की पुनरावृत्ति और नवीन तकनीकी समाधानों से मानवीय त्रुटि को कम करना शामिल रहा।
अधिकारियों ने कर्मचारियों से संवाद करते हुए उनके सवालों के जवाब दिए और समस्याओं का समाधान भी किया। इस मौके पर विभिन्न प्रस्तुतियां और अनुभव साझा किए गए जिससे कर्मचारियों में जागरूकता और उत्तरदायित्व की भावना और मजबूत हुई। रेल प्रशासन ने कहा कि आगे भी इस प्रकार के सेमिनार और प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, ताकि शून्य दुर्घटना लक्ष्य की दिशा में ठोस कदम बढ़ाए जा सकें।