बाल्मीकि बस्ती पहुंचे पुनिया सम्पर्क कर सुनी समस्या साथ देने का किया वादा

0
594

अवधनामा संवाददाता

बाराबंकी। नगर में साफ सफाई करके स्वच्छ नगर बनाने वाले बाल्मीकी समाज के लोग अपने मोहल्ले की सफाई को तरस रहे है और नरकीय जीवन जीने पर मजबूर है। जिला प्रशासन एवं नगर पालिका परिषद् अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझकर निकायो में जिस वार्ड में भी बालमीकी समाज की बस्ती है वहां सफाई कर्मी नियुक्त कर प्रतिदिन साफाई की व्यवस्था सुनिश्चित कराये। भगवान बाल्मीकी मन्दिर का जीर्णोधार कराया जाए।
उक्त आशय की मांग जिला प्रशासन, नगर पालिका परिषद् एवं नगर पंचायतो के चेयरमैन/अधिकारियो से पूर्व सांसद डा0 पीएल पुनिया ने रविवार को राजकमल रोड संतोषी माता मन्दिर के निकट बाल्मीकी नगर के बस्ती में अपने जनसम्पर्क के दौरान बाल्मीकी समाज के लोगो से वार्ता के पश्चात् की। जनसम्पर्क अभियान के दौरान पूर्व सांसद पुनिया ने भगवान बाल्मीकी के मन्दिर में पहुंचकर माथा टेककर पूजा अर्चना की।
पूर्व सांसद डा0 पीएल पुनिया ने कांग्रेसजनो के साथ बाल्मीकी नगर में वहां के निवासियो से उनकी परेशनियो से रूबरू हुये और सम्पूर्ण मोहल्ले में गन्दगी का मंजर देखने पर पूर्व सांसद डा0 पीएल पुनिया ने पूछा कि आप लोग सम्पूर्ण नगर को साफ करते हो लेकिन आप के मोहल्ले में गन्दगी ही गन्दगी है तो बाल्मीकी समाज के लोगो ने अपनी व्यथा सुनाते हुये कहा कि हमारी बस्ती में सफाईकर्मी की नियुक्ति नही है और समाज के अधिकांश लोग सुबह 4 बजे से ही नगर की सफाई के लिये अपने अपने वार्डो में जहां जिसकी नियुक्ति है चले जाते है ऐसे में यहां सफाई नही हो पाती है और हम लोग गन्दगी में जीने को मजबूर है। बाल्मीकी बस्ती में जनसम्पर्क के पश्चात् पूर्व सांसद डा0 पुनिया ने बाल्मीकी भगवान के मन्दिर में पहुंचकर भगवान बाल्मीकी की पूजा अर्चना की। पहली बार बाल्मीकी बस्ती में पूर्व सांसद को देखकर समाज के लोग आश्चर्य में पड गये। लोगो ने पूर्व सांसद को फूल मालाओ से लाद दिया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here