सूरीनाम और सर्बिया की यात्रा पर जाएंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, जर्मनी से भारत जल्द लौटेगी बच्ची अरिहा

0
187

नई दिल्ली। विदेश मंत्रालय के सचिव संजय वर्मा ने बताया कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सात जून 2023 को सर्बिया के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर वुसिक के निमंत्रण पर सर्बिया की यात्रा पर जाएंगी। जुलाई 2022 में कार्यभार संभालने के बाद यह उनकी पहली राजकीय यात्रा होगी।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि जैसा कि सभी जानते हैं कि पिछले कुछ वर्षों में, कई आयोजन वर्चुअल रूप से हुए हैं तो हमने फैसला किया है कि एससीओ शिखर सम्मेलन 4 जुलाई को एक वर्चुअल प्रारूप में आयोजित किया जाएगा और इसको सफल बनाने के लिए तैयारियां चल रही हैं।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि हम जर्मनी से बच्ची को भारत वापस करने का अनुरोध कर रहे हैं। वह एक भारतीय नागरिक है और उसे 2021 में जर्मनी के युवा कल्याण की हिरासत में रखा गया था जब वह सात महीने की थी। अब वह पिछले 20 महीनों से फॉस्टर होम में है…हम जर्मन अधिकारियों से अरिहा को जल्द से जल्द भारत भेजने के लिए हर संभव प्रयास करने का आग्रह कर रहे हैं। हम अरिहा शाह की भारत वापसी सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
बता दें कि अरिहा शाह करीब एक साल की है, उसको खेल के दौरान प्राइवेट पार्ट पर चोट लग गई थी। इसके बाद बच्ची मां धरा और पिता भावेश अपनी बच्ची को लेकर अस्पताल गए। अस्पताल में डॉक्टरों ने आरोप लगा कि बच्ची का यौन शोषण हुआ है। इसके बाद जर्मन अधिकारियों ने बच्ची को कस्टडी में ले लिया था। इसके बाद से ही अरिहा फॉस्टर होम में है।
अरिहा शाह की मां धारा शाह कहती हैं कि मुझे भारत सरकार पर भरोसा है और मैं अनुरोध करती हूं कि एक बार मामले में पीएम स्तर का हस्तक्षेप हो जाए तो मेरी बेटी जल्द ही वापस आ जाएगी।
सीपीआई सांसद जॉन ब्रिटास और 19 राजनीतिक दलों के 58 अन्य संसद सदस्यों ने दो साल की बच्ची के प्रत्यावर्तन के लिए भारत में जर्मन राजदूत को संबोधित संयुक्त पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं।
दिल्ली में अफगान दूतावास में सत्ता के लिए संघर्ष चल रहा है, क्योंकि तालिबान ने मौजूदा अधिकारी के स्थान पर मिशन का नेतृत्व करने के लिए एक राजनयिक को नियुक्त किया है, भारत ने शुक्रवार को कहा कि यह दूतावास का “आंतरिक मामला” है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची से जब इस मामले पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here