प्रेरणा ओजस के सीईओ शैलेन्द्र द्विवेदी ने टोडरपुर (मैंथा ) में सोलर प्रोडक्ट असेम्बली  सेण्टर के  कार्यो का  किया निरीक्षण –

0
115

 

Prerna Ojas CEO Shailendra Dwivedi inspected the works of Solar Product Assembly Center in Todarpur (Maintha) -

अवधनामा संवाददाता

लखनऊ(Lucknow ) उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत प्रेरणा ओजस के सीईओ शैलेन्द्र द्विवेदी ने ब्लॉक -मैंथा के ग्राम पंचायत – टोडरपुर में स्थापित सोलर प्रोडक्ट की असेम्बली सेण्टर का निरीक्षण किया गया सर्वप्रथम सीईओ में अब तक की प्रगति के बारे में सेण्टर हेड से जानकारी ली और साथ साथ   अकॉउंट रिकॉर्ड , असेम्बली रिकॉर्ड ,डिस्ट्रीब्यूशन रिकॉर्ड ,सोलर लैम्प पैसा जमा रसीद ,प्रस्ताव बुक ,महिलाओं को दी गयी सैलरी रिकॉर्ड आदि गहनता से चेक किये और कार्य देखकर सीईओ शैलेन्द्र द्विवेदी
सेण्टर हेड अनुपमा तिवारी  ,व ब्लॉक -मैथा टीम की के कार्यो से काफी प्रभावित हुए और और पूरी टीम की जमकर प्रशंसा की इसके उपरांत सीईओ ने सेण्टर पर कार्य करने समूह की सभी महिलाओं के साथ बैठकर पूरे कार्यक्रम की जानकारी ली ।
सीईओ शैलेन्द्र द्विवेदी ने बताया कि अभी तक समूह की 20 महिलाओं द्वारा स्कूली बच्चों को 1000सोलर लैम्प बनाकर वितरण किये जा चुके हैं और सभी समूह की महिलाओं को सैलरी भी टाइम से दी जा चुकी है 1लाख रुपये आमदनी सभी महिलाओं की हुई है और साथ वह इस कार्य करने से महिलाएं रोजगार के साथ आत्म निर्भर बनी है और वह परिवार का भरण पोषण अच्छे से कर पा रही है आगे भी महिलाएं सोलर बनाकर स्कूली बच्चों को देगी और साथ साथ रिपेयरिंग और सोलर शॉप भी खोलेगी ।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here