अंबेडकर मेला महोत्सव की होने लगी तैयारियां, शहर गांवों में दिखा उत्साह

0
102

अवधनामा संवाददाता

मथुरा। विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी जनपद मथुरा में 14 अप्रैल को मनाया जाने वाला बाबा साहब अंबेडकर का जन्मदिन को भव्य मनाने के लिए चहल बाजारों में चहल-पहल शुरू हो गई है। डॉ बाबा साहब अंबेडकर मेला समिति के अध्यक्ष अध्यापक दिनेश कुमार ने जानकारी दी है कि अबकी बार अंबेडकर मेला को भव्य मनाने के लिए शहर और गांवों के लोगों में उत्साह दिख रहा है,‌ मेला महोत्सव की तैयारियां शुरू हो गई है। जनपद मथुरा अंबेडकर चौक पर अंबेडकर भवन में हुई बैठक में अंबेडकर मेला समिति के पदाधिकारियों ने अवगत कराया कि बाबा साहब के बताए मार्ग पर चलना ही उन्नति का पथमार्ग है जिससे हम आडम्बर और पाखंड के साथ बुराई पर मुकाम हासिल कर सकते हैं। समाज में बदलाव लाने के लिए सर्वप्रथम अपने आप से सुधारने की पहल शुरू करनी होगी। अंबेडकर मेला समिति के पदाधिकारियों ने आसपास के गांवों में जनसंपर्क किया और अपील करते हुए कहा 14 अप्रैल को मनाया जाने वाला बाबा साहब का जन्मदिन झांकियों के साथ विशाल तरीके से मनाया जाएगा जनपद वासी ज्यादा संख्या में परिवार सहित उपस्थित दर्ज कराएं। समाजसेवी पूर्व अध्यक्ष रामवीर सिंह बीडीओ ने अवध नामा समाचार को बताया कि अंबेडकर मेला के साथ समाजसेवियों को गांव में गरीब के बच्चों को शिक्षित करने की पहल ‌शुरू करनी चाहिए जिससे कि ग़रीब परिवार भी शिक्षा से वंचित ना रह सकें। वर्तमान में महंगाई के दौर में गरीब अपने बच्चों को उच्च शिक्षा हासिल कराने में लगभग पीछे ही रह रहे हैं जिससे हम सभी को मिलकर उनको आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभानी चाहिए। इस अवसर पर रामवीर सिंह वीडीओ, अध्यापक विनोद कुमार, थान सिंह एडीओ, विक्रम सिंह वाल्मिक, आकाश कुमार वीडीओ, सौरभ गौतम, ईश्वर अवतार, महाराज सिंह कर्दम, विजय सिंह बाजना, भीष्म नारायण, श्रीकांत उत्तर प्रदेश पुलिस, नानकराम वीडीओ, अशोक प्रिया, ईश्वरी प्रसाद, एमपी सिंह, जेपी भारती, राजेश कुमार (आरपी सिंह पत्रकार) राजपाल, सूरजपाल दरोगा, अध्यापक राजेंद्र सिंह, उमेश पाल सिंह राष्ट्रीय बौद्ध महासभा मंडल अध्यक्ष दीवान सिंह, कृष्ण गोपाल, दिगंबर सिंह, मोहरपाल सिंह सहित जनपद वासियों का बेहद सानिध्य प्राप्त हुआ।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here