ड़क सुरक्षा समिति की बैठक में डी एम ने सड़क दुर्घटनाओं को कम करने को आवश्यक उपाय के निर्देश दिए
सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में डी एम निशा अनंत ने सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए लोक निर्माण विभाग को कारगर कदम उठाने के निर्देश दिए। डी एम ने जिले में अब तक हुए सड़क सुरक्षा के कार्यों की समीक्षा करते हुए चिंहित ब्लैक स्पाट पर साइन बोर्ड और रंबल स्ट्रिप का निर्माण कराने के निर्देश दिए।
बैठक में जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम गत बैठक में समिति द्वारा दिए गए निर्देशों की कार्यवाही की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में जितने भी ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए गए हैं वहां पर साइनेज बोर्ड तथा रबंल स्ट्रिप बनवाया जाए। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण एजेंसियों द्वारा स्कूलों के पास साइन बोर्ड, रंबल स्ट्रिप का निर्माण कराया जाए तथा सड़कों पर निर्धारित गति सीमा के बोर्ड लगाया जाए। उन्होंने कहा कि लोगों को यातायात नियमों को लेकर जागरूक करने के साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों का चालान किया जाए। जनपद में जितने भी जेसीबी व हाइड्रा मशीने हैं उनको चिन्हित कर उनके चालकों का हैवी ड्राइविंग लाइसेंस बना है कि नहीं इसकी जांच करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्कूलों में भी यातायात नियमों को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जाए तथा स्कूलों में बच्चों को लाने ले जाने के लिए जो गाड़ियां लगी हों उनकी फिटनेस आदि की जांच अनिवार्य रूप से की जाए तथा अनफिट पाई गई गाड़ियों का तत्काल चालान कर उन्हें सीज करने की कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि जनपद में सड़क दुर्घटना को न्यून करने के लिए आवश्यक है कि सड़क सुरक्षा के नियमों को कड़ाई से लागू किए जाए लोगों से यातायात नियमों का पालन कराया जाए।
Also read