अम्बेडकरनगर। कांग्रेस राज्यसभा के सांसद प्रमोद तिवारी उपनेता राज्यसभा भारतीय राजनीति के बेमिसाल आदर्श नायक जनप्रतिनिधि सांसद हैं.एआईसीसी सदस्य सै मेराजुद्दीन किछौछवी पूर्व जिलाध्यक्ष सद्भावना दिवस पर आयोजित गोष्ठी को संबोधित कर रहे थे उन्होंने कहा कि विधायक, सीएलपी लीडर और सांसद के तौर पर आदर्श जनसेवक प्रमोद तिवारी ने आम जनता गरीबों, दलितों, पिछड़ों, किसानों, युवाओं, बेरोजगारों की आवाज सड़क पर आंदोलन से लेकर विधानसभा और संसद तक बुलंद की आज उनके जन्मदिन पर दिल से दुआओं की बारिश हो रही है।
उप्र कांग्रेस सदस्य डा विजय शंकर तिवारी ने बताया कि राज्यसभा में कांग्रेस के उपनेता प्रमोद तिवारी जी का जन्मदिन सद्भावना दिवस के रूप में आलापुर में मनाया गया. उप्र कांग्रेस सोशल मीडिया महासचिव संजय तिवारी के कोआर्डिनेशन में हुये कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व जिलाध्यक्ष और एआईसीसी सदस्य सै मेराजुद्दीन किछौछवी, पूर्व प्रत्याशी अमित जायसवाल रहे. भारतीय राजनीति के अपराजेय योद्धा प्रमोद तिवारी के जन्मदिन पर दिग्गज कांग्रेसी नेता रहे वरिष्ठतम कांग्रेस नेता जमुना प्रसाद तिवारी,डा निरजूराम, रमाशंकर उपाध्याय,मो अमीन खां, दूधनाथ पांडेय को अंगवस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया गया,सै मेराजुद्दीन किछौछवी, अमित जायसवाल और संजय तिवारी ने वरिष्ठतम कांग्रेस नेताओं के से केक कटवाकर सभी को खिलाया और उपनेता राज्यसभा प्रमोद तिवारी जी के दीर्घायु उत्तम स्वास्थ्य और प्रसन्नता की कामना की और सद्भावना दिवस विषयक गोष्ठी की जिसकी अध्यक्षता डा निरजूराम तथा संचालन उप्र कांग्रेस सोशल मीडिया महासचिव संजय तिवारी ने किया।
पूर्व प्रदेश सचिव अमित जायसवाल ने कहा कि राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी जी ने जनता और दरिद्र-नारायण की सेवा को अपना लक्ष्य बनाते हुए जनता की सेवा को अपना धर्म और कर्म बना लिया।
उप्र कांग्रेस सोशल मीडिया महासचिव संजय तिवारी ने कहा कि कांग्रेस पार्लियामेंट्री पार्टी की चेयरपर्सन श्रीमती सोनिया गांधी जी, कांग्रेस अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे जी,लोकसभा में नेता विपक्ष जननायक श्री राहुल गांधी जी, कांग्रेस महासचिव और सांसद श्रीमती प्रियंका गांधी जी के हर संकल्प को पूरा करना ही उपनेता राज्यसभा प्रमोद तिवारी जी ने अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता बनायी और कांग्रेस को जमीनी मजबूती दी।
जिला कांग्रेस महासचिव अमरनाथ यादव, ब्लाक अध्यक्ष जोखन सिंह, पूर्व उपाध्यक्ष इमरान गांधी, जिला महासचिव सुरेंद्र यादव, पुष्पलता और आशुतोष मिश्रा ने गोष्ठी को संबोधित करते हुए उपनेता राज्यसभा प्रमोद तिवारी के दीर्घायु की कामना की।
प्रमुख रूप से राधेश्याम चौहान,डा राम किशोर मौर्य,सोनू,लाल मोहम्मद, इरशाद अली, सिद्धार्थ और जिला कांग्रेस सचिव नबीरजा मौजूद रहे।