अवधनामा संवाददाता
बढ़नी सिद्धार्थनगर। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होते ही पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में दिखाई पड़ी आचार संहिता का पालन करते हुए प्रशासन ने राजनीतिक पार्टियों के बैनर और पोस्टर हटवा दिया।
शनिवार को देश मे आदर्श आचार संहिता लागू होते ही प्रशासन ने राजनीतिक व सरकारी होर्डिंग , बैनर पोस्टर नगर पंचायत कर्मियों के सहयोग से उतारना शुरू कर दिया है। चौराहों और नगर में लगी होर्डिंगों को पुलिस कि उपस्थिति में नगर पंचायत प्रशासन द्वारा हटा दिया गया।
लोकसभा चुनाव की तारीखों का डंका बजते ही पुलिस एक्शन मोड में दिखाई पड़ी। इस दौरान चौकी प्रभारी सभा शंकर यादव , चंद्र प्रताप सिंह आदि पुलिस के जवान और नगर पंचायत कर्मी मौजूद रहे।
बताया जाता है कि देश में 7 चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे छठवें चरण में डुमरियागंज लोकसभा में मतदान होने की बात बताई जा रही है। कहा जा रहा है कि देश में लोकसभा चुनाव 7 चरणों में सम्पन्न किए जाने की चुनाव आयोग ने व्यवस्था बनाई है और 4 जून को चुनावी नतीजों की घोषणा की जाएगी।