पुलिस भर्ती परीक्षा आज

0
145

अवधनामा संवाददाता

सीसीटीवी की निगरानी में संपन्न होगी बोर्ड परीक्षा, केंद्रवार अधिकारियों की तैनाती : डीएम
पूरी गंभीरता से जिम्मेदारी निभाएं अधिकारी, निरंतर निगरानी रखें
केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाएं दुरुस्त रखने के निर्देश

ललितपुर। 17 और 18 फरवरी 2024 को आयोजित होने वाली पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा की व्यवस्थाओं एवं नकलविहीन, शुचितापूर्ण व शांतिपूर्ण परीक्षा सम्पन्न कराने हेतु जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी एवं पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण कर मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया और सभी अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने परीक्षा केन्द्रो की व्यवस्थाओं यथा साफ-सफाई, प्रकाश, परीक्षार्थियों के बैठने की उचित व्यवस्था, पेयजल एवं शौचालय आदि को देखा साथ ही कण्ट्रोल रुम से वहां पर लगे हुए सीसीटीवी कैमरों का भी निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने कहा कि पुलिस परीक्षा को निर्वाह संपन्न कराने की जिम्मेदारी हम सभी के कंधों पर है और हम यह जिम्मेदारी गंभीरता से निभाएंगे, किसी भी तरह से परीक्षा केन्द्रों पर नकल नहीं होने दी जाएगी और आपराधिक गतिविधियों पर भी पैनी नजर रखी जाएगी। सभी अधिकारी केन्द्रों पर व्यवस्थाएं दुरुस्त रखें, व निरंतर सीसीटीवी कैमरों से निगरारी करते रहें। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है जो परीक्षाओं को निर्वाध संपन्न कराने में अहम भूमिका निभाएगा। यदि कोई अराजक तत्व परीक्षा में बाधा उत्पन्न करने का प्रयास करेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। जनपद में आगामी पुलिस भर्ती परीक्षा दिनांक 17 फरवरी व 18 फरवरी 2024 को 02-02 पालियां कुल 04 पालियों में आयोजित होना प्रस्तावित है। इसके साथ ही जनपद में पुलिस भर्ती परीक्षा हेतु कुल 14 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं, जिसमें से 09 परीक्षा केन्द्र थाना कोतवाली क्षेत्र, 02 परीक्षा केन्द्र थाना महरौनी क्षेत्र व 01- 01 परीक्षा केन्द्र थाना जाखलौन, थाना जखौरा, थाना तालबेहट क्षेत्र में बनाये गये है, जिनमें से आज जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने वर्णी कॉलेज, राजकीय इण्टर कॉलेज, राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज, एसडीएस, दीवान रघुनाथ सिंह, पनारी नर्सिंग व अन्य केन्द्रों का भ्रमण किया। निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी सदर अभयनारायण राय, सम्बंधित केन्द्र व्वयवस्थापक, प्रधानाचार्य व अन्य सम्बंधित मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here