खड्डा पुलिस ने 55 पेटी व तमकुहीराज पुलिस ने 336 पेटी शराब बरामद किया
कुशीनगर। जिले की खड्डा व तमकुहीराज पुलिस टीम ने अलग अलग स्थानों से शराब तस्करी करने वाले अंतर्राज्यीय गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस स्कार्पियो एवं पिकप वाहन से तस्करी कर बिहार ले जाई जा रही 391 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब की खेप बरामद करते हुए चार तस्करों को दबोच लिया। बरामद शराब की कीमत वाहन सहित 28 लाख रुपए बताई जा रही है।
गुरुवार को खड्डा पुलिस टीम द्वारा सालिकपुर पुलिस चौकी के पास से दो शराब तस्कर अक्षय कुमार पुत्र सत्यवान निवासी ग्राम मलार थाना पिल्लूखेड़ा जनपद जिन्द हरियाणा, संतोष कुमार यादव पुत्र स्व. उपेन्द्र यादव निवासी ग्राम मछौरा यादवपुर थाना फेकला जिला दरभंगा बिहार को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से पिकप वाहन में कम्बल के कटे हुए पीस में छिपा कर ले जाए जा रहे कुल 55 पेटी चंडीगढ़ निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब किंग्स गोल्ड सुप्रीमियम व्हिस्की बरामद की गई। इसी प्रकार तमकुहीराज पुलिस टीम ने एक स्कॉर्पियो वाहन से तस्करी कर बिहार में बेचने हेतु ले जाए जा रहे 336 पैक फ्रूटी आफिसर्स च्वाइस अंग्रेजी शराब (वाहन सहित कीमत लगभग 12 लाख 35 हजार रुपए) के साथ दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया। बरामदी व गिरफ्तारी के आधार पर पुलिस टीम ने अभियुक्त लालू कुमार पुत्र सतहू राय निवासी चिंतावनपुर थाना बालेसर जनपद बैसाखी बिहार, पवन कुमार पुत्र सकल राम निवासी मुहम्मद पुर संकरा थाना बिभुतिनगर जनपद समस्तीपुर बिहार को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि पंजाब प्रांत से शराब की तस्करी कर बिहार राज्य में ले जाकर ऊंचे दाम पर बेच देते है। वहीं तमकुहीराज पुलिस टीम के पूछताछ में बताया गया कि विभिन्न शराब की दुकानों से शराब खरीद कर इकट्ठा करके वाहनों के माध्यम से बिहार में ले जाकर शराब को ऊंचे दामों में बेच देते हैं।
Also read