विवाहिता की हत्या के दोनों आरोपिओंयों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
488

अवधनामा संवाददाता

आजमगढ़। जनपद मे बीते गुरुवार को महराजगंज थाना क्षेत्र के जजमनजोत गांव मे विवाहिता की दिल दहला देने वाली हत्या के दोनों मुख्य आरोपिओं को महराजगंज पुलिस ने महज 30 घंटे के अंदर गिरफ्तार उसके अंजाम तक पहुँचाने मे सफलता हाशिल की है। बतादें कि वादी महेन्द्र पुत्र स्व0 शिजोर निवासी आराजी नैनीजोर थाना रौनापार जनपद आजमगढ द्वारा लिखित तहरीर दिया गया कि वादी की बहन अनिता उम्र 19 वर्ष को उसके पति व ससुर द्वारा दहेज में मोटर साईकिल की मांग को लेकर प्रताड़ित करते थे जो न मिलने पर वादी की बहन को मारकर घर के अन्दर ही गड्ढा खोदकर दफना दिये । दिए गए तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर आरोपी सूरज पुत्र गुलाब गोड़ व गुलाब गोड़ पुत्र भिलम निवासीगण जजमनजोत थाना महराजगंज के विरुद्ध मुक़दमा पंजीकृत कर विवेचना क्षेत्राधिकारी सगड़ी को सुपुर्द कर दिया गया ।
उच्च अधिकारिओं के कुशल निर्देशन में गिरफ़्तारी हेतु टीमें गठित की गयी । जिसके क्रम मे थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह मय हमराह द्वारा संदिग्ध व्यक्ति व वाहन तलाश पतारसी वारण्टी वांछित से सम्बंधित कुड़ही में मौजूद थे द्यतभी मुखबिर खास ने बताया कि घटना के मुख्य आरोपी शाहपुर घाट को ओर जा रहें है। इस सूचना पर पुलिस इइब्राहिमपुर पहुंची और प्राइमरी पाठशाला के पास खड़े दो व्यक्ति सूरज गोड़ पुत्र गुलाब गोड़ व गुलाब गोड़ पुत्र भीलम सा0 जजमनजोत थाना महराजगंज को समय करीब 09.00 बजे बजाफ्ता हिरासत पुलिस में लिया गया तथा घटनास्थल पर जाकर हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल बरामद कराने हेतु कहा गया द्यअभियुक्तगण द्वारा घऱ से तख्ते के नीचे निकाल कर बांस की 4 लकड़ी,एक फावड़ा व 1 कन्नी दिये तथा बताये की इसी लकड़ी से हम लोग अनिता को मारते थे तथा फावड़े से गड्डा खोदकर कन्नी से मिट्टी पाटकर दफना दिये थे ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here