Friday, May 10, 2024
spot_img
HomeMarqueeराजभाषा पखवाड़े के दौरान एनसीएल मुख्यालय में हुआ काव्यपाठ का आयोजन

राजभाषा पखवाड़े के दौरान एनसीएल मुख्यालय में हुआ काव्यपाठ का आयोजन

 

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/सिंगरौली गुरुवार को  नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड(एनसीएल) के मुख्यालय में “राजभाषा पखवाड़े” के दौरान काव्यपाठ  का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में कर्मियों ने स्वरचित गीत, कविताओं व गज़लों सहित अलग-अलग विधाओं में काव्यपाठ किया । कविताओं के साथ ही फिल्मी गीतों, गज़लों व हास्य-व्यंग की भी प्रस्तुतियाँ दी गईं ।
कार्यक्रम के दौरान देश के जाने-माने हिन्दी कवियों व शायरों की रचनाओं का पाठ भी किया गया । इस दौरान सभागार में बड़ी संख्या में दर्शकगण मौजूद रहे । गुरुवार को ही मुख्यालय में टंग-ट्विस्टर(अगड़म- बगड़म) प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें लोगों ने बढ़-चढ़  कर भाग लिया |
*एनसीएल दूधीचुआ व जयंत में हुई काव्य गोष्ठी*
एनसीएल के दुधीचुआ व जयंत क्षेत्र में राजभाषा पखवाड़े के तहत काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में कर्मियों ने अपनी स्वरचित कविताओं का पाठ कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया । इसके साथ ही दूधिचुआ क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में राजभाषा संबंधी प्रतियोगिताएं आयोजित की गयीं ।
राजभाषा पखवाड़े के अन्तर्गत बीना क्षेत्र में अगड़म-बगड़म  तथा प्रश्न मंच प्रतियोगिता, निगाही क्षेत्र में डीएवी एवं डीपीएस के छात्रों के लिए तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता, केन्द्रीय कर्मशाला, जयंत में प्रश्न मंच प्रतियोगिता, जयंत क्षेत्र में अगड़म-बगड़म एवं स्कूली बच्चों के लिए निबंध प्रतियोगिता, खड़िया क्षेत्र तात्कालिक भाषण, अमलोरी क्षेत्र में डीएवी व शिशुमंदिर के बच्चों के लिए भाषण प्रतियोगिता तथा ब्लॉक बी क्षेत्र में स्कूली बच्चों के लिए निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
गौरतलब है कि एनसीएल की प्रत्येक परियोजना/इकाई में राजभाषा पखवाड़े के दौरान राजभाषा कार्यान्वयन, टिप्पण लेखन, कंप्यूटर पर हिंदी टंकण, निबंध लेखन, तात्कालिक भाषण, प्रश्न मंच, टंग ट्विस्टर, काव्य पाठ जैसी अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है |
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular