मतदान करने पीएम मोदी गुजरात पहुंचे:गांधीनगर में मां हीराबा से की मुलाकात

0
64

अहमदाबाद। गुजरात विधानसभा के दूसरे चरण की 93 सीटों के लिए कल यानि कि सोमवार को मतदान होना है। इसीलिए पीएम मोदी मतदान करने रविवार शाम को गुजरात पहुंचे। अहमदाबाद एयरपोर्ट से वे सीधे मां हीराबा से मिलने गांधीनगर पहुंचे। इसके बाद रात को बीजेपी कार्यालय कमलम में बीजेपी नेताओं से मुलाकात करेंगे। पीएम मोदी कल अहमदाबाद के राणीप में मतदान करेंगे।
गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 14 जिलों की 93 सीटों पर मतदान होगा। इनमें एक बड़ा हिस्सा मध्य प्रदेश और राजस्थान की सीमा से लगने वाली सीटों का भी है, जिसमें आदिवासी बहुल पंचमहल भी है। इन क्षेत्रों में गुजरात की राजधानी गांधीनगर, अहमदाबाद, वडोदरा और दूध उत्पादन के लिए विश्व प्रसिद्ध आणंद भी शामिल है। इन 93 सीटों पर कांग्रेस और भाजपा के कई दिग्गजों की साख दांव पर रहेगी।
पीएम मोदी और गृहमंत्री शाह के क्षेत्र भी
गुजरात में दूसरे चरण की 93 सीटों पर मतदान से पहले गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में लगभग 50 किलोमीटर लंबा रोड शो किया। इस चरण में जिन सीटों में चुनाव होना है उनमें प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का क्षेत्र भी शामिल है। ऐसे में भाजपा के लिए यह चरण प्रतिष्ठा के साथ अपनी चुनावी बढ़त को मजबूत करने के लिए भी अहम होगा। खासकर उत्तर गुजरात जहां पिछली बार वह कांग्रेस से पिछड़ गई थी। कांग्रेस के लिए भी यह चरण काफी अहम है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here