गुजरात-हिमाचल और दिल्ली एमसीडी में तीनों जगह खिलेगा कमल : अनुराग ठाकुर

0
35

हिसार। हिसार के ओम विश्वविद्यालय के पहले दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर पहुंचे। इस दौरान ठाकुर ने कहा कि भारत तोडऩे वाले, बांटने की साजिश करने वाले ही भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हैं। हमने दो यात्राएं की थीं और दोनों का परिणाम सकारात्मक रहा।
ठाकुर ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि चीन ने वर्ष 1962 में जो किया, उसकी तब की सरकार चर्चा नहीं करने देती थी। हमने न सिर्फ चीन को जवाब दिया बल्कि पूर्वोत्तर राज्यों में तेजी से विकास भी कराया है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई में भारत जी -20 की अध्यक्षता कर रहा है। इससे पता चलता कि दुनिया भर में हमारी साख मजबूत हुई है। उन्होंने कहा कि सरकार खेल व खिलाडिय़ों की मदद के लिए तमाम योजनाएं चला रही हैं। देश का आधे मेडल अकेले हरियाणा जीतता है। यहां के समाज ने खेलों को बढ़ावा दिया। जहां कभी भ्रूण हत्या होती थी, वहां आज बेटियां कुश्ती में स्वर्ण जीत रही हैं।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिल्ली में हो रहे एमसीडी चुनावों को लेकर हिसार में कहा कि एमसीडी चुनाव, गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में तीनों जगह कमल खिलेगा। गुजरात और हिमाचल प्रदेश में भाजपा की फिर से सरकार बनेगी और एमसीडी में भी भाजपा की सरकार बनेगी।
बता दें कि दिल्ली में नगर निगम चुनाव के लिए रविवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है। दोपहर 12 बजे तक 18 प्रतिशत मतदान हो चुका है। इस चुनाव में मुख्य तौर पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है।
दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के 250 वार्ड के लिए हो रहे चुनाव में 1.45 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करने के पात्र हैं, जिसके परिणाम राष्ट्रीय राजधानी से परे प्रभाव डाल सकते हैं। मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ जो शाम साढ़े पांच समाप्त होगा।
इस संबंध में एक अधिकारी ने कहा कि दिल्ली में 250 वार्ड में दोपहर 12 बजे तक लगभग 18 प्रतिशत मतदान हो चुका है। सभी वार्ड में मतदान सुचारू रूप से जारी है। अब तक किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है। शुरुआती मतदाताओं में 106 वर्षीय शांति बाला शामिल रहीं, जो पुलिसकर्मियों और अपने परिवार के सदस्यों की सहायता से बाड़ा हिंदू राव इलाके में डिप्टीगंज मतदान केंद्र पहुंचीं। ‘आपÓ के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को लोगों से अपील की कि वे एमसीडी में एक ईमानदार और बेहतर शासन के लिए अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here