अवधनामा संवाददाता
गोसाईगंज – अयोध्या । गोसाईगंज के ग्रामर्षि एकेडमी इंटरनेशनल इंटरकालेज गद्दोपुर में वृहद स्तर पर पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय की प्रबंधक डा अंजू पांडे के द्वारा बच्चों के साथ मिलकर विद्यालय परिसर में पौधरोपण किया गया।इस अवसर पर बरगद,पीपल,नीम,आम सहित सैकड़ो फलदार, छायादार पौधे लगाये गया।प्रबंधक ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण को शुद्ध बनाने के लिए सभी को अपने घरों के सामने एक एक पेड आवश्य लगाना चाहिए, जिससे मनुष्य को शुद्ध ऑक्सीजन मिल सके।पीपल,बरगद सहित ये ऐसे पेड़ पौधे हैं जो काफी आक्सीजन देते हैं,और पुरातन संस्कृति में इन पेड़ पौधो का महत्व भी काफी है। पौधरोपण अभियान में कक्षा 10 और कक्षा 11 के बच्चों ने परिसर में विभिन्न प्रकार के पौधो का रोपण किया।इस अवसर पर छात्रो ने पौधरोपण जागरूकता रैली भी गद्दोपुर गांव में निकाली तथा स्लोगन के माध्यम से ग्रामीणो को पौधरोपण के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य रणविजय शर्मा, प्रशासक डी एन दुबे ,विद्यालय के शिक्षक श्याम सिंह, रवि सिंह, आरबी यादव ,मनीष तिवारी,शालिनी सिंह और साथ में बच्चों में प्रखर पांडे ,आकाश वर्मा, पलक यादव ,आकर्ष बर्मा, अनुष्का त्रिपाठी, रिया सिंह आदि छात्रो की उल्लेखनीय भूमिका रही।
Also read