join us 9918956492
अवधनाम ब्यूरो,सहजनवां
सहजनव/गोरखपुर-:* शादी-विवाह तथा शुभ अवसरों पर असलहे के कारण होने वाली मौतों को देखते हुए कोर्ट ने असलहे के प्रदर्शन पर पूरी तरह से रोक लगा दिया और शासन को आदेश दिया कि उत्सवों पर होने वाले असलहों के प्रदर्शन पर लाइसेंस निरस्त करके आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाए। कोर्ट के आदेश के बाद अफसर अपने मातहतों को कड़ाई से पालन कराने का आदेश दिया मगर सहजनवां में पालन होता नहीं दिख रहा है।
सोमवार को तहसील के एक गांव में बारात जा रही थी। इस दौरान पिकअप पर बज रहे डीजे के सामने एक युवक अपने पास रखा असलहा निकाल हवा में लहराते हुए घंटों डांस करता रहा है। आश्चर्य की बात यह है कि लगभग तीन घंटों तक असलहे के साथ तमंचे पर डांस होता रहा और पुलिस को भनक तक नहीं लग पाई। एसएसपी आरपी पांडेय ने कहा कि असलहा लहराना अपराध है। पुलिस को जानकारी नहीं मिलना कमजोरी को दर्शाता है और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई के साथ ही लापरवाह पुलिस कर्मी भी दंडित होंगे।
Also read