जनप्रतिनिधियों अलग-अलग मंडलों में, बदल बदल कर कार्यक्रम करेंः श्रीचंद्र शर्मा

0
120

अवधनामा संवाददाता

बांदा। लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा में सांगठनिक बदलाव की प्रक्रिया के अंतर्गत बांदा जिले के पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए श्री चंद्र शर्मा एमएलसी ने जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित संगठनात्मक बैठक को संबोधित करते हुए महा जनसंपर्क अभियान की समीक्षा की।
जिला पदाधिकारी, जनप्रतिनिधियों, मंडल अध्यक्ष तथा वरिष्ठ कार्यकर्ताओं हेतु अपेक्षित भाजपा की जिला बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा द्वारा आयोजित महा जनसंपर्क अभियान के अंतर्गत संपर्क से समर्थन, घर-घर संपर्क अभियान तथा टिफिन बैठकों की समीक्षा करते हुए एमएलसी श्री चंद्र शर्मा ने कहा कि जनप्रतिनिधियों को अलग-अलग मंडलों में, बदल बदल कर कार्यक्रम करना है। इसी कार्यक्रम के अंतर्गत शिक्षकों से संपर्क व संवाद करते हुए मोदी जी के समर्थन में मिस्ड कॉल कराना है। हम इन अभियानों के माध्यम से जितना नीचे तक जाएंगे उतना ही अच्छा काम होगा। पार्टी मजबूत रहेगी तो देश मजबूत होगा। कोरोना काल में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जारी सेवा ही संगठन अभियान के अंतर्गत अपनी जान की परवाह किए बगैर जरूरतमंदों को सहायता पहुंचाने का सराहनीय कार्य किया गया, जिसकी दुनिया में प्रशंसा हो रही है। कोरोना को लेकर भारत के वैज्ञानिकों द्वारा दो-दो टीके अविष्कार किए गए जो आत्मनिर्भर भारत का जीता जागता नमूना है। जो लोग कहते थे कि ये बीजेपी का टीका है, उनके पिताजी ने इसको लगवा और तमाम लोगों ने लाइन में लगकर भी टीका लगवाया। पूरी दुनिया में भारत की धाक मजबूत राष्ट्र के रूप में सामने आई है। अमेरिकी संसद में मोदी जी के भाषण के दौरान वहां के सांसदों ने 15 बार खड़े होकर तालियां बजाई, जबकि 81 बार बैठे-बैठे तालियां बजाई हैं। भाजपा द्वारा जिलों में सांगठनिक बदलाव हेतु प्रदेश नेतृत्व द्वारा बांदा जिले के पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए श्री चंद्र शर्मा ने पार्टी कार्यालय में अलग बैठ कर बारी बारी से भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से फीडबैक लिया। श्री शर्मा यहां सांसद, विधायकों, प्रदेश, क्षेत्र सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं से रायशुमारी करेंगे। इस दौरान जिलाध्यक्ष को छोड़कर 3 नामों का पैनल सहित गोपनीय रिपोर्ट 15 जुलाई तक प्रदेश को सौंप दिया जाएगा। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा संगठन को मजबूत करने में जुटी है। इसी श्रृंखला में मंडल, जिला और क्षेत्रीय संगठन में बदलाव होना है। पार्टी नेतृत्व ने जिलों में नियुक्त किए गए पर्यवेक्षकों से अत्यंत सहजता, सरलता, सुगमता और पारदर्शिता के साथ फीडबैक लेने को कहा गया है। भाजपा जिला अध्यक्ष संजय सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक का संचालन जिला महामंत्री कालू सिंह राजपूत द्वारा किया गया जबकि भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष इंद्रपाल सिंह पटेल द्वारा सभी का आभार व्यक्त करते हुए बैठक समापन की घोषणा की गई।
बैठक में राष्ट्रीय परिषद सदस्य संतोष गुप्ता, बुंदेलखंड विकास बोर्ड उपाध्यक्ष अयोध्या प्रसाद सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल, नरैनी विधायक ओम मणि वर्मा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जगराम सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक त्रिपाठी जीतू, पूर्व जिलाअध्यक्ष लवलेश सिंह, किसान मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष बालमुकुंद शुक्ला,पूर्व राष्ट्रीय परिषद सदस्य अजय पटेल, पूर्व विधायक चंद्रपाल कुशवाहा तथा राजकरण कबीर, वरिष्ठ नेता बलराम सिंह कछवाह, नगर पालिका चेयरमैन मालती बासु, पूर्व जिला महामंत्री आशुतोष मिश्रा, शैलेंद्र जयसवाल,पूर्व चेयरमैन विनोद जैन, जिला महामंत्री अखिलेश नाथ दीक्षित तथा विवेकानंद गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह नन्ना, प्रेम नारायण द्विवेदी, ममता मिश्रा, जागृति वर्मा, मनोज पुरवार, डा. धर्मेंद्र त्रिपाठी, सीताराम वर्मा,जिला मंत्री डॉक्टर देवेंद्र भदौरिया, दिनेश यादव, डॉ मनीष गुप्ता,राजर्षी शुक्ला, जिला कोषाध्यक्ष संतु गुप्ता, जिला मीडिया प्रभारी आनंद स्वरूप द्विवेदी, उत्तम सक्सेना, डा.पीएन बर्मा, पूर्व चेयरमैन विजय पाल सिंह, ब्लाक प्रमुख बड़ोखर स्वर्ण सिंह सोनू, कमासिन ब्लाक प्रमुख रावेंद्र गर्ग, बबेरू ब्लाक प्रमुख रमाकांत पटेल, नरैनी ब्लाक प्रमुख मनफूल पटेल, जिला पंचायत सदस्य संतराम सिंह, निखिल सक्सेना, संतोष अवस्थी, देवमूरत द्विवेदी, दिनेश गुप्ता वैश्य, श्रवण तिवारी, प्रद्युम्न नरेश आजाद, माता बदल प्रजापति, राजनारायण द्विवेदी, सत्येंद्र प्रताप सिंह, सोहन सिंह, रंजीत सिंह, अमित निगम, आलोक मिश्रा, दिलीप तिवारी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here