अनाथ आश्रम में बुजुर्गों के साथ केक काटकर पवन तनय ने मनाया अपना जन्मदिन

0
341

 

अवधनामा संवाददाता

जौनपुर।सच ही कहा गया है कि इंसानियत कभी नहीं मरती आज भी नेक दिल के लोग हैं जिसके चलते दुनिया चल रही है समाजसेवी व पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी पवन तनय मिश्रा वृद्ध आश्रम में गरीबों को कपड़े और फल बांटकर अपना जन्मदिन मनाया । मिश्रा ने अपने जन्मदिन पर ना किसी पार्टी का आयोजन किया ना डीजे बाजा बजाया। बल्कि उन्होंने सादगी पूर्वक अपने मित्रों के साथ अनाथालय पहुंच गए और आश्रम में वृद्ध माताओं व बुजुर्गों को कपड़े बांटे और उनके साथ केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया माताओं व बुजुर्गों द्वारा पवन तनय को ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद मिला। इस बात को जब पवन तनय से पूछा गया तब उन्होंने बताया कि हम जमीन से जुड़े हुए इंसान हैं और हमने लोगों की गरीबी नजदीक से देखी है इसलिए गरीबी का अंदाजा है इस कार्य से जो पुण्य मिलेगा वह किसी अन्य कार्य से नहीं प्राप्त होगा। इस कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष के साथ शैलेंद्र कुमार सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष विकास सिंह भाई ठाकुर ,परमीत सिंह ,देवेश मिश्रा, सोनू जयसवाल, दीपक ,आदि लोग उपस्थित रहे।
फोटो संख्या 1
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here