मतदाता जागरूकता क्विज में पुरस्कृत हुए प्रतिभागी

0
75

अवधनामा संवाददाता

फाजिलनगर, कुशीनगर। पावानगर महावीर इंटर कालेज में बुधवार को मतदाता जागरुकता क्विज प्रतियोगिता हुई जिसमें 150 छात्र छात्राएं शामिल हुईं। प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी पुरस्कृत किए जाएंगे।

सहायक निर्वाचन अधिकारी (एआरओ) व एसडीएम न्यायिक कसया पारितोष कुमार मिश्रा ने कहा कि लोकतंत्र की प्रमुख शक्ति मताधिकार है। मतदान जिम्मेदार नागरिक का धर्म है। हर मतदाता को मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। युवा पीढ़ी भविष्य की धरोहर है। युवाओं को मतदान में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते हुए अपने परिजनों को भी मतदान के लिए प्रेरित कर मतदान के दिन बुथ तक पहुंचाने का कार्य करना चाहिए।प्रधानाचार्य डॉ.अक्षयबर पांडेय ने कहा कि क्विज प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य युवाओं को जागरुक मतदान के प्रति करना है। खंड शिक्षा अधिकारी दुदही सुरेंद्र बहादुर सिंह ने प्रतियोगिता की रुपरेखा प्रस्तुत की। कहा कि प्रतियोगिता के तीन पहले स्थान पर रहने वाले प्रतिभागी नौ मई को पुरस्कृत किए जाएंगे। प्रतियोगिता में शामिल होने वाले 150 प्रतिभागियों में दो पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस दौरान राहुल चतुर्वेदी, नंदलाल पाठक, विश्राम यादव, कुमारी अंकिता, मयंक पांडेय, ज्योति सिंह,अस्मिता त्रिपाठी, इशिता सिंह आदि मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here