ओटीटी की सबसे चर्चित सीरीज में से एक Criminal Justice नए ट्विस्ट के साथ लौट रही है! चौथे सीजन का टीजर रिलीज होते ही दर्शकों की धड़कनें तेज हो गई हैं। लंबे इंतजार के बाद Pankaj Tripathi के साथ फाइनल रिलीज डेट सामने आ चुकी है। अगर आप भी माधव मिश्रा की अगली चाल देखने को बेताब थे तो तैयार हो जाइए—इस बार मामला और भी पेचीदा होने वाला है!
Criminal Justice Season 4 Teaser Out: लंबे इंतजार के बाद पंकज त्रिपाठी की पॉपुलर कोर्टरूम ड्रामा सीरीज क्रिमिनल जस्टिस का चौथा सीजन आखिरकार दस्तक देने को तैयार है। मेकर्स ने इसका दमदार टीजर रिलीज कर दिया है, जिसने फैंस की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है।
क्रिमिनल जस्टिस: अ फैमिली मैटर नाम से आ रहे इस नए सीजन में एक बार फिर पंकज त्रिपाठी अपने चहेते किरदार ‘माधव मिश्रा’ के रूप में नजर आएंगे। ये सीजन 22 मई से JioHotstar पर स्ट्रीम किया जाएगा।
टीजर में क्या दिखा?
टीजर की शुरुआत सुरवीन चावला के किरदार से होती है, जो मदद के लिए माधव मिश्रा का दरवाजा खटखटाती है और कहती हैं, “मुझे एक वकील चाहिए।” इसके जवाब में माधव मिश्रा मुस्कराते हुए कहते हैं, “अगर मामला आसान होता, तो मेरे पास नहीं आता।” यहीं से कहानी में ट्विस्ट शुरू होता है। साथ ही, मोहम्मद जीशान अय्यूब की झलक भी टीजर में देखने को मिलती है।
इस बार मामला एक फैमिली से जुड़ा है, जिसमें प्यार, धोखा और मर्डर की कहानी एक साथ बुनी गई है। माधव मिश्रा इस उलझे हुए केस को कैसे सुलझाते हैं, यही इस सीजन की सबसे बड़ी दिलचस्पी है।
फैंस की जबरदस्त प्रतिक्रिया
टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर फैन्स का रिएक्शन देखने लायक था। किसी ने कहा, “अभी कल ही सोचा था कि अगला सीजन कब आएगा, और लो टीजर आ गया!”, तो किसी ने लिखा, “अब मजा आएगा!” माधव मिश्रा की मासूमियत भरी चतुराई और केस सुलझाने के अंदाज को फिर से देखने के लिए दर्शक एक्साइटेड हैं।
इस सीजन को रोहन सिप्पी ने डायरेक्ट किया है, जो इससे पहले के सभी सीजन का भी निर्देशन कर चुके हैं। शो को बीबीसी स्टूडियोज इंडिया और अप्लॉज एंटरटेनमेंट ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। पंकज त्रिपाठी के साथ-साथ इस बार मोहम्मद जीशान अय्यूब, सुरवीन चावला, मीता वशिष्ठ, आशा नेगी, श्वेता बसु प्रसाद, खुशबू अत्रे और बरखा सिंह जैसे कलाकार भी अहम रोल में नजर आएंगे।
क्रिमिनल जस्टिस सीरीज की शुरुआत
बता दें कि क्रिमिनल जस्टिस एक ब्रिटिश सीरीज का ऑफिशियल अडैप्टेशन है, जिसका पहला इंडियन सीजन 2019 में आया था। तब से लेकर अब तक तीन सीजन हिट हो चुके हैं, और चौथे को लेकर माहौल पूरी तरह गर्म है।