अवधनामा संवाददाता
जिला व्यापार मण्डल का शिष्टमण्डल नवागन्तुक कमिश्नर से मिला
सहारनपुर(Saharanpur)। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल का एक शिष्ट मण्डल जिलाध्यक्ष शीतल टण्डन के नेतृत्व में आज नवागन्तुक कमिश्नर डा.लोकेश एम. से उनके कार्यालय में मिला और मण्डल के व्यापारियों की ओर से अंगवस्त्र, पुष्प गुच्छ व पुस्तक भेंट कर उन्हें विभिन्न जनसमस्याओं से रूबरू कराया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष शीतल टण्डन ने मण्डलायुक्त से मांग की कि पिछले लगभग एक वर्ष से स्मार्ट सिटी के कार्य व अन्य विकास कार्यों की गति बहुत ही धीमी है, और सीवरेज व नाले आदि के कार्यों में नगर के अनेक स्थानों पर खुदाई करने के बाद समयबद्धता के साथ उनका कार्य नहीं पूरा किया जा रहा है, जिससे व्यापारियों व आम जनता को बेहद कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने मांग की कि विकास प्राधिकरण विभाग के अंतर्गत 100 मी. तक आवासीय व व्यवसायिक होने वाले निर्माणों के नियमों का सरलीकरण किया जाये। क्योंकि छोटे निर्माणों में विभाग के अधिकारियों द्वारा अनावश्यक त्रुटियां लगायी जाती हैं, जिसको लेकर छोटे निर्माण करने वालों को भी बेहद कठिनाई का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि व्यापार मण्डल पिछले डेढ़ से अधिक चल रहे कोविड-19 अभियान में जिला प्रशासन को हर प्रकार से सहयोग कर रहा है और विभिन्न सामाजिक, सेवा व राष्ट्रीय कार्यों में व्यापार मण्डल की महत्वपूर्ण भागीदारी रहती है। मण्डलायुक्त ने शिष्टमण्डल को आष्वस्त किया कि विकास कार्यों में गति लाना और समयबद्धता से उसको पूरा करना उनकी प्राथमिकता है और विकास कार्यों व विकास प्राधिकरण से सम्बन्धित व्यापार मण्डल के सुझावों के प्रति उनका सकारात्मक रूख रहेगा। शिष्ट मण्डल में प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष शीतल टण्डन, जिला महामंत्री संजय भसीन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजीव अग्रवाल, कर्नल संजय मिडढा व दीपक कुमार आदि शामिल रहे।