अवधनामा संवाददाता
हरदोई। आज राजकीय इण्टर कालेज, हरदोई के सभागार में जिला विद्यालय निरीक्षक वीके दुबे के निर्देशन में जनपद के राजकीय एवं सहायता प्राप्त विद्यालयों के प्रधानाचार्यो की एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न हुई। कार्यशाला में एसआरजी द्वारा प्रधानाचार्यो को विद्यालय में शैक्षणिक सुधार के तरीकों के बारे जानकारी दी गयी। जनपद में गणित, विज्ञान और अंग्रेजी विषयों हेतु दो-दो एसआरजी का चयन किया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला से विद्यालयों में शैक्षिक वातावरण बेहतर होगा और शिक्षण के तरीकों को बेहतर बनाने के लिए सभी को नवीन तकनीकों पर जोर देना चाहिए। बच्चों को सांस्कृतिक गतिविधियों से जोड़ो जाना चाहिए। सरकार की मंशानुरूप हमें विद्यार्थियों की रूचि के अनुसार शिक्षण के तरीको अपनाना चाहिए। उन्मुखीकरण कार्यक्रम से गणित, विज्ञान एवं अंग्रेजी विषयो में शिक्षण कार्य को अधिक रूचिकर बनाया जा सकेगा। इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार, प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कालेज टीआर वर्मा आदि उपस्थित रहें।