हिन्दुत्व के जागरण को संगठन कर रहा है कार्य: ठा.सूर्यकांत

0
80

 

 

अवधनामा संवाददाता

 

सहारनपुर। हिन्दू जागरण मंच के जिला प्रभारी व प्रांत सम्पर्क प्रमुख ठाकुर सूर्यकान्त सिंह ने पदाधिकारियांें की घोषणा करते हुए कहा कि संगठन समाज में हिन्दूत्व के जागरण के साथ-साथ आतंरिक सुरक्षा के दायित्व का भी निर्वहन करता है।जिला प्रभारी व प्रांत सम्पर्क प्रमुख ठाकुर सूर्यकान्त सिंह छुटमलपुर के संघ कार्यालय पर आयोजित बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। इस मौके पर ठा. सूर्यकान्त सिंह व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला बेहट के प्रचार प्रमुख विशिष्ट अतिथि संजय, संयोजक दीपक शर्मा द्वारा प्रस्तावित छुटमलपुर नगर की नवीन कार्यकारिणी घोषित की गई, जिसमे डा.वीरेन्द्र गोयल, मुकेश दत्त, प्रताप सिंह व विजेन्द्र काम्बोज को नगर उपाध्यक्ष, प्रदीप शर्मा एडवोकेट को महामंत्री एवं सत्यप्रकाश मदनलाल को नगर मंत्री, प्रेमचंद को कोषाध्यक्ष तथा मेघराज सैनी ऋषिपाल व डा.ऋषिपाल सैनी को सदस्य कार्यकारिणी का दायित्व आवंटित किया गया। ठा.सूर्यकान्त सिंह ने कहा कि हिन्दू जागरण मंच संगठन समाज में हिन्दूत्व के जागरण के साथ-साथ आतंरिक सुरक्षा के दायित्व का भी निर्वहन करता है। आज हिन्दू समाज को जहां एक ओर सर तन से जुदा की चुनौती मिल रही है, वही दूसरी ओर विदेशी से भी खतरा उत्पन्न हो गया है। जिस प्रकार से तुर्की से प्रशिक्षण प्राप्त आतंकवादी रूस मे पकडा गया है, यह निश्चित ही एक विचारणीय विषय है। हिन्दू समाज को अपनी एकजुटता बनाए रखकर साहस व शौर्य के साथ ऐसे राष्ट्र द्रोही तत्वो को सबक सिखाना होगा और अपने परिवारो मे प्रबोधन का कार्यक्रम चलाकर विधर्मी तत्वों के महिला उत्पीड़न व धोखाधड़ी जैसे षडयंत्र के विषय मे शिक्षित कर लव जिहाद को हतोत्साहित करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि वालीवुड द्वारा हिन्दू धर्म व संस्कृति का उपहास एव विरुद्ध प्रचार करने वाले चलचित्रो व अभिनेताओ का बहिष्कार करके सबक सिखाना होगा। इस अवसर पर संजय ने संगठन के प्रति पूर्ण निष्ठा से सगंठन के एजेण्डे को घर-घर तक पहुंचाने का आह्वान किया तथा नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को शुभाशीष देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। दीपक शर्मा ने सभी कार्यकर्ताओ का आह्वान किया कि वह संघर्ष मंे उनका सहयोग करते रहे। इस अवसर पर दीपक, विरेन्द्र, मुकेश दत्त, सत्य प्रकाश, प्रताप सिंह, बिजेंद्र काम्बोज, प्रदीप शर्मा, मदनलाल, प्रेमचंद, मेघराज, ऋषिपाल, डा.ऋषिपाल सैनी आदि उपस्थित रहे। अध्यक्षता दीपक शर्मा संयोजक हिन्दू जागरण मंच छुटमलपुर ने की व संचालन प्रदीप शर्मा ने किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here