विवेकानन्द पॉलीक्लीनिक एवं आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ में दिन रविवार, दिनांक 24 अगस्त, को प्रातः 09ः00 बजे से अपराह्न 02ः00 बजे तक लखनऊ व आस-पास के जरूरतमंद आम जनता के लिए निःशुल्क कार्डियो थोरैसिक एवं वैस्कुलर सर्जरी शिविर का आयोजन संस्थान के भूतल पर स्थित डीलक्स ओपीडी में किया जा रहा हैं। शिविर में दक्ष चिकित्स एवं प्रशिक्षित पैरामेडिकल कर्मियों द्वारा शिविर में भाग लेने वाले सम्भावित रोगियों का निःशुल्क परीक्षण व परामर्श प्रदान करेंगे।
शिविर के पश्चात, चयनित थोरेसिक और कार्डियो वैस्कुलर सर्जिकल रोगियों को सुप्रसिद्ध वरिष्ठ सलाहकार प्रोफेसर (डॉ.) भबतोष बिस्वास, एमएस, डीएनबी, एमसीएच (कार्डियो थोरेसिक सर्जरी), एफआरसीएस (ईडन), पीएचडी, थोरेसिक और कार्डियोवैस्कुलर सर्जरी में जिनके पास 40 वर्षों का लंबा अनुभव है, द्वारा अस्पताल में अपॉइंटमेंट अनुसार परामर्श और सलाह दी जाएगी।
इस शिविर के दौरान लखनऊ और आसपास के क्षेत्रों से आने वाले सभी रोगियों के लिए निःशुल्क हृदय परामर्श के साथ-साथ आवश्यकतानुसार निःशुल्क जाँचें जैसे ई.सी.जी., रेन्डम ब्लड शुगर आदि जाँच भी निःशुल्क प्रदान की जाएगी।