विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन उल्लास के माहौल में करायें : संयुक्त सचिव

0
294

अवधनामा संवाददाता

संतृप्तीकरण होने तक पात्र को लाभ दिलाना सुनिश्चित करें
आयोजन में शत-प्रतिशत लाभार्थियों की उपस्थिति के निर्देश
योजनाओं के संतृप्तीकरण हेतु विकसित भारत संकल्प यात्रा का होगा आयोजन : डीएम
जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरुकता एवं अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाना प्रमुख उद्देश्य
दायित्व निर्धारित कर अधिकारियों को गंभीरतापूर्वक आयोजन कराने के निर्देश
शासन की मंशानुसार प्रत्येक पात्र व्यक्ति को पूर्ण पारदर्शिता के साथ लाभ दिलाना सुनिश्चित करें

ललितपुर। शासन के निर्देशानुसार जनपद में विकसित भारत संकल्प यात्रा के आयोजन हेतु भारत सरकार संयुक्त सचिव पुनीत यादव ने कलैक्ट्रेट सभागार में अभियान सम्बंधी तैयारियों की समीक्षा की। इस अवसर पर जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी एवं पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक ने उनका स्वागत किया। संयुक्त सचिव ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य सरकार द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार, नए लाभार्थियों का चयन एवं पुराने लाभार्थियों का फीडबैक लेना है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि उक्त आयोजन में सभी सम्बंधित नोडल अधिकारी पूरी गंभीरता के साथ कार्य करें, सरकार की योजनाओं का आच्छादन शत-प्रतिशत होना चाहिए, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो। उन्होंने कहा कि हर ग्राम पंचायत में उत्सव के रूप में आयोजन किया जाये तथा आयोजन में शत-प्रतिशत लाभार्थियों की उपस्थिति सुनिश्चत की जाए, ताकि लोगों को योजनाओं के बारे में एक ही स्थान पर पूर्ण जानकारी हो सके और उन्हें लाभ मिल सके। उन्होंने बताया कि अभियान के अंतर्गत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार की ओर से जनपद में 3 प्रचार वैन आयेंगी जो प्रतिदिन ग्राम पंचायतों का भ्रमण कर आमजन को जनकल्याणकारी योजनओं की जानकारी देंगी। इसमें नोडल अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका है, शासन द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार समारोह पूर्वक आयोजन किया जाए। उन्होंने कहा कि नगरीय क्षेत्र के कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्र के कार्यक्रमों से अलग होगें, नगरीय क्षेत्र में आबादी के अनुसार आयोजन निर्धारित किए जायेंगे। बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार जनपद की चयनित ग्राम पंचायतों में विकसित भारत संकल्प यात्रा के आयोजन नोडल अधिकारी नामित कर आयोजन के सम्बंध में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किये जा चुके हैं। कार्यक्रम ग्राम प्रधान, सचिव, लेखपाल, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, प्राथमिक विद्यालय के प्रधान, समूह सखी, बी.सी.सखी, एएनएम आदि की उपस्थिति में सम्पन्न कराये जायेंगे। सभी नोडल अधिकारी पूरी गंभीरता के साथ आयोजन को वृहद स्तर पर सम्पन्न करायें, स्टॉलों के माध्यम से लोगों को योजनाओं की जानकारी प्रदान करें, साथ ही पारदर्शी तरीके से नये लाभार्थियों का चयन कर उन्हें लाभान्वित करें, ताकि शासन की मंशानुसार प्रत्येक पात्र व्यक्ति को योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि आयोजन के उपरान्त आयोजन सम्बंधी फोटो, वीडियो, जीओ टैगिंग आदि पोर्टल पर अपलोड भी करायें। बैठक के अंत में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त सचिव को मोमेंटो भेंट किया। इस अवसर पर सीडीओ कमलाकांत पाण्डेय, सीएमओ डा.इम्तियाज अहमद, पीडी डीआरडीए एके सिंह, डीसी मनरेगा रविन्द्रवीर यादव, डीडीएजी वसंत कुमार दुबे, डीआईओ एनआईसी अशोक सक्सेना, अधिशासी अभियंता विद्युत, जल निगम, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, पीओ नेडा, कार्यक्रम अधिकारी, एलडीएम सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here