आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के सम्बन्ध में प्री-ट्रायल मीटिंग का आयोजन

0
154

अवधनामा संवाददाता

हमीरपुर : दिनांक 06.12.2023 को दीवानी न्यायालय परिसर हमीरपुर में माननीय जनपद न्यायाधीश विष्णु कुमार शर्मा के कुशल निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हमीरपुर के तत्वावधान में दिनांक 09.12.2023 को होने वाली आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के सम्बन्ध में प्री-ट्रायल मीटिंग का आयोजन किया गया। इसके अतिरिक्त प्री-ट्रायल मीटिंग में लोक अदालत के नोडल अधिकारी/विशेष न्यायाधीश एस0सी0/एस0टी0 एक्ट विनीत कुमार वासवानी, प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मनोज कुमार शासन, सिविल जज (जू0डि0) आयुषी चतुर्वेदी, सी0ओ0 सदर, राजेश कमल, अपरजिलाधिकारी हमीरपुर, राज कुमार गुप्ता, अधिशाषी अभियन्ता हमीरपुर, सुमित व्यास, टेलीकाॅम जिला प्रबन्धक, सचिन रावत, यातायात निरीक्षक, आर्यन मिश्रा, जिलापूर्ति अधिकारी, तहसीलदार सदर, तहसीलदार मौदहा, तहसीलदार सरीला, व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। अगामी लोक अदालत में होने वाले वादों का निस्तारण आपसी सुलह समझौता के आधार पर सौहार्दपूर्ण वातावरण में कराया जायेगा। प्रशासन स्तर पर अधिक से अधिक वादों को निस्तारण करने हेतु प्रशासनिक स्तर के अधिकारीयों के साथ विचार विमर्श किया गया। पुलिस प्रशासन की ओर से प्रतिनिधि उपस्थित आये एंव लोक अदालत में जारी नोटिस के तामीला को लेकर दिशा निर्देश दिये गये। इस अवसर पर राष्ट्रीय लोक अदालत में शमनीय आपराधिक वाद, पुलिस चालानी वाद, लघु आपराधिक वाद, अन्तिम रिपोर्ट, 138 एन0आई0एक्ट, मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद, वैवाहिक वाद, भरण-पोषण वाद, श्रम वाद, विक्रय कर एवं आयकर सम्बन्धी वाद, सिविल वाद किरायेदारी से सम्बन्धित वाद, बैंक वसूली सम्बन्धी वाद, उत्तराधिकारी वाद, विद्युत अधिनियम वाद, आर0टी0ओ0 चालानी वाद, नगर पालिका से सम्बन्धित वाद, बांटमाप संबंधी वाद, रेलवे से सम्बन्धी वाद, वन विभाग से सम्बन्धित वाद, नहर विभाग से संबधित वाद, सेवा एवं पेंशन सम्बन्धी मामले, प्राकृतिक आपदा एवं क्षतिपूिर्त संबंधी मामले, मनोरंजन विभाग संबंधी मामले अगामी लोक अदालत में होने वाले वादों का निस्तारण आपसी सुलह समझौता के आधार पर सौहार्दपूर्ण वातावरण में कराया जायेगा तथा वादकारियों का आवाहन किया कि वह लोक अदालत में बढ चढ कर भाग ले व लोक अदालत को सफल बनायें।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here