बंशी कालेज आफ एजूकेशन, बिठूर, कानपुर नगर में ‘‘कलाकुन्ज’’ के सौजन्य से सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन

0
567

अवधनामा संवाददाता

कानपुर, महाविद्यालय बंशी कालेज आफ एजूकेशन, बिठूर, कानपुर नगर एवं कलाकुन्ज के संयुक्त तत्वाधान में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न हुआ जिसका शुभारम्भ अर्चना त्रिपाठी, ललित पाण्डेय एवं उदित तिवारी द्वारा भगवान श्रीराम व भगवान कृष्ण के मनमोहक भजन से हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो0 डा0 इन्दुमोहन रोहतगी एवं प्रो0 डा0 सहदुल हसन, आईबी स्कूल काउंसिल आफ इंडिया सलाहकार शिक्षा, सलाहकार सीबीएसई एवं गणमान्य अतिथिगण रिजवान अंसारी, सैयद शरीफ अहमद, जमाल अनवर, वरिष्ठ एडवोकेट अबरार अहमद उपस्थित रहे। कार्यक्रम में शास्त्रीय, उप शास्त्रीय संगीत के अन्तर्गत सामूहिक एवं एकल नृत्य, गायन, वादन एवं अन्य कार्यक्रमों का सफल आयोजन हुआ। जिसमें प्रतिभागियों ने उत्साहवर्धक प्रतिभागिता करी कार्यक्रम की संस्थापिका डा0 राखी बाजपेई, महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो0 मीता जमाल एवं उप प्राचार्य डा0 संजय सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। संयोगिका डा0 विजय लक्ष्मी मिश्रा उपस्थित थी। कार्यक्रम की निर्देशक एडवोकेट सिमरन पाण्डेय अतिथि के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन खुशबू दुबे द्वारा किया गया। महाविद्यालय के सचिव शिखर बाजपेई एवं अध्यक्ष परिमल बाजपेई ने कार्यक्रम की सफलता हेतु उपस्थित होकर अपने आर्शीवचन प्रस्तुत किये।कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी गणमान्य विभागाध्यक्ष, शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने उपस्थित रहकर अपना सहयोग प्रदान किया।
कार्यक्रम में कानपुर नगर के लगभग 100 प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया। जिसमें बंशी काॅलेज आफ एजूकेशन, बिठूर, कानपुर नगर, माई डांस स्टेशन (कत्थक केन्द्र), छत्रपति शाहू जी माहराज विश्वविद्यालय के प्रतिभागी, महाविद्यालय से छात्र-छात्राएँ,जया वर्मा की संस्था से भी छात्र-छात्राओं ने प्रतिभागिता कर कार्यक्रम को सफल बनाया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here