जिला स्तरीय जूनियर क्रिकेट एवं जूनियर बैडमिन्टन प्रतियोगिता के समापन/पुरस्कार वितरण समरोह का आयोजन

0
36

अवधनामा संवाददाता

ललितपुर। वर्ष 2022-23 में खेल निदेशालय,उ0प्र0 के निर्देशानुसार पं0 दीन दयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी वर्ष के अवसर पर जिला खेल कार्यालय के तत्वाधान में दिनांक 17 नवम्बर 2022 से आयोजित हो रही जिला स्तरीय जूनियर क्रिकेट (बालक) एवं जूनियर बैडमिन्टन (बालक/बालिका) प्रतियोगिता का आज दिनांक 20 नबम्बर 2022 को समापन/पुरस्कार वितरण समारोह मुख्य अतिथि राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ के आतिथ्य में आयोजित किया गया, जिसमें सर्वप्रथम मुख्य अतिथि द्वारा पं0 दीन दयाल उपाध्याय जी के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया, तदोपरान्त विशिष्ट अतिथि कैलाश नारायण निरंजन अध्यक्ष जिला पंचायत, वरिष्ठ नेता (भा.ज.पा.) रमाकांत तिवारी व उमाकान्त मिश्रा वरिष्ठ शिक्षक नाराहट, श्रीमती आकांक्षा यादव जिला सेवायोजन अधिकारी, डाॅ0 जितेन्द्र विक्रम वेद प्रवक्ता शारीरिक शिक्षा, रामजी श्रीवास्तव व अन्य गणमान्य अतिथिगणों द्वारा पुष्प अर्पित कर नमन किया। तत्पश्चात विजई खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया गया एवं प्रशस्ति पत्र भी दिए गए।

बैडमिन्टन :- दिनांक 17 नवम्बर 2022 से स्पोर्ट्स स्टेडियम पर आयोजित हो रही जिला स्तरीय जूनियर बालक/बालिका बैडमिन्टन प्रतियोगिता के अन्तर्गत आज अण्डर-19 बालक/बालिका वर्ग एवं अण्डर-12 बालक/बालिका वर्ग के फाईनल मैचों का आयोजन किया गया, अण्डर-19 बालक वर्ग फाईनल मैच एकल बालक वर्ग के एकल का फाईनल मैच वंश सिंघई व अमन कनौजिया के मध्य खेला गया, जिसमें वंश सिंघई 21-13, 13-21, 21-17 से विजयी रहे।डलब्स बालक वर्ग के डबल्स का फाईनल मैच अमन कनौजिया, देवेन्द्र सिंह बनाम वंश सिंघई, मृदांक रिछारिया के मध्य खेला गया, जिसमें अमन कनौजिया, देवेन्द्र सिंह 21-15, 21-14 से विजयी रहे। इसके साथ हीअण्डर-19 बालिका वर्ग फाईनल मैच एकल बालिका वर्ग के एकल का फाईनल मैच कु0 आर्शिका खांन व कु0 महिमा यादव के मध्य खेला गया, जिसमें कु0 अर्शिका खांन 21-13, 21-08 से विजयी रही ।डलब्स बालिका वर्ग के डबल्स का फाईनल मैच कु0 रश्मि चैरसिया, कु0 मानसी यादव बनाम कु0 स्नेहा सोलंकी, कु0 अर्शिका खांन के मध्य खेल गया, जिसमें कु0 रश्मि चैरसिया, कु0 मानसी यादव 21-15, 21-16 से विजयी रही। अण्डर-12 बालक वर्ग फाईनल मैच- एकल-बालक वर्ग फाईनल मैच श्री श्लोक व श्री सुमुख के मध्य खेल गया, जिसमें श्री श्लोक विजयी रहे। अण्डर-12 बालिका वर्ग फाईनल मैच एकल-बालिका वर्ग फाईनल मैच कु0 सौम्या वर्मा व कु0 सुप्रिया के मध्य खेल गया, जिसमें कु0 सौम्या वर्मा विजयी रहे।

क्रिकेट:- प्रतियोगिता का फाईनल मैच स्पोर्ट्स स्टेडियम, ललितपुर बनाम एस0डी0एस0 (हिन्दी मीडियम) के मध्य खेला गया, जिसमें स्पोर्ट्स स्टेडियम टीम के कप्तान पूनीत पटेल ने टाॅस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुये एस0डी0एस0 (हिन्दी मीडियम) की टीम ने स्पोर्ट्स स्टेडियम के सामने 20 ओवरों में 179 का लक्ष्य रखा। एस0डी0एस0 (हिन्दी मीडियम) की ओर से वंश घावरी ने 40 रन, शिवा यादव ने 31 रन एवं अमन ने 24 रनों का सहयोग दिया। स्पोर्ट्स स्टेडियम टीम की ओर से दयाशंकर ने सर्वाधिक 04 विकेट प्राप्त किये इसके साथ मोहित ने 02, दीपेश, राकेश व देवेन्द्र ने 01-01 विकेट प्राप्त किया। जवाब में उतरी स्पोर्ट्स स्टेडियम की टीम मात्र 78 रनों पर ही आॅल आउट हो गयी। स्पोर्ट्स स्टेडियम टीम की ओर से राकेश बाल्मिकी उर्फ मोन्टू ने 28, चिराग लोहिया ने 22 एवं देवेन्द्र प्रजापति (अंशुल) ने मात्र 12 रनों का सहयोग किया। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज ढ़हाई का अंक न छू सका। एस0डी0एस0 (हिन्दी मीडियम) टीम की ओर से शिवम यादव ने 04, वंश घावरी ने 01 व कृष्णा पटेल ने 03 विकेट प्राप्त किये। उक्त प्रतियोगिता में एस0डी0एस0 (हिन्दी मीडियम) की विजेता तथा स्पोर्ट्स स्टेडियम ललितपुर उपविजेता रही। मैन आॅफ दी मैच वंश घावरी एवं क्रिकेट प्रतियेागिता के मैन आॅफ दी सीरिज दयाशंकर रहे, जिन्होने प्रतियोगिता में आॅल राउडर प्रदर्शन किया, को रहे जिनकों मुख्य अतिथि द्वारा ट्राफी से सम्मानित किया।
उक्त प्रतियोगिता उपरान्त मुख्य अतिथि द्वारा अपने समस्त खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों व उपस्थित समस्त खिलाड़ियों को अपने आर्शिवचन से अभिसिंचित करते हुये बैडमिन्टन बालक/बालिका प्रतियोगिता एवं क्रिकेट बालक प्रतियोगिता के विजेता/उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार स्वरूप नगद धनराशि व स्मृति चिन्ह् से पुरस्कृत करने के साथ ही क्रिकेट प्रतियोगिता की विजेता एवं उपविजेता टीम को ट्राफी देकर सम्मानित किया। अन्त में क्रीड़ा अधिकारी द्वारा गणमान्य व्यक्तियों, वरिष्ठ खिलाड़ियों आदि का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर रविन्द्र कुमार एथलेटिक्स प्रशिक्षक, आशीष तीरंदाजी प्रशिक्षक प्रदीप अरोरा, वीरेन्द्र श्रीवास्तव, अभिषेक सोनी, मनोज कलपुर्जे, सूर्यांश, जय नारायण, लक्ष्मण, मनोज कुशवाहा, अशोक आदि उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here