स्वच्छ भारत अभियान को लेकर एक जागरूकता गोष्ठी का आयोजन

0
146

अवधनामा संवाददाता

मसौली बाराबंकी। आर्यावर्त ग्रामीण बैंक द्वारा गुरुवार को ग्राम पंचायत चंदवारा मे स्वच्छ भारत अभियान को लेकर एक जागरूकता गोष्ठी कर लोगो को जागरूक किया तथा बैंक से मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी दी।
बैंक के क्षेत्रीय राजीव सिंह ने कहा कि, हम इस प्रतीकात्मक देशव्यापी स्वच्छता पहल का हिस्सा बनकर प्रसन्न महसूस कर रहे हैं, जिसका उद्देश्य असल में उभरते भारत को स्वच्छ और स्वस्थ बनाना है।” विशेष रूप से, स्वच्छ भारत के हिस्से के रूप में, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने नागरिकों से ‘श्रमदान’ एक स्वच्छता पहल में शामिल होने का आग्रह किया था। यह भी बताया गया कि हमारी समस्त शाखाओं द्वारा भी अपने ग्राहकों के माध्यम से स्वच्छता, प्रदूषण नियंत्रण तथा पर्यावरण संरक्षण के लिए जन जन को जागरूक किया जा रहा है। बैंक के क्षेत्रीय अधिकारी ने बैंक से संबंधित, के सी सी , रोजगार परक योजना, कृषि ऋण, की जानकारी देते हुए किसी को अपना ए टी एम कार्ड का पिन नंबर न बताने की अपील की। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शैलेन्द्र कुमार जयसवाल उर्फ़ पप्पू प्रधान ने लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि परेशानी एव गरीबी का मुख्य कारण गंदगी जिसे दूर करने मे हम आप सबके सहयोग की जरूरत है।
जागरूकता कार्यक्रम मे रानीगंज शाखा प्रबंधक विवेकानंद, दादरा प्रबंधक ब्रजेश प्रताप सिंह ने बैंकिंग सुविधाओं की जानकारी दी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here