मुख्यमंत्री को मामले में हस्तछेप कर तुरन्त कार्रवाई करनी चाहिए: मौलाना कल्बे जव्वाद
आलम रिज़वी
लखनऊ। मोहर्रम सर्कुलर की भाषा के विरोध मे शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद ने DGP के पत्र पर जताई नाराज़गी
मौलाना कल्बे जव्वाद ने कहा सर्कुलर में गलत भाषा का इस्तेमाल किया गया।
मौलाना कल्बे जव्वाद ने कहा सर्कुलर में गौवंश वध और यौन सम्बन्धी घटनाओं का ज़िक्र किया गया इसका क्या मतलब है?
मौलाना ने कहा अपरंपरागत धार्मिक जुलूस का ज़िक्र करके मोहर्रम का अपमान किया गया है।
मौलाना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूरे प्रदेश की मुहर्रम कमेटियों को आदेश दिया है कि पुलिस की किसी भी मीटिंग मे शामिल ना हों।
मौलाना ने कहा अगर इस मामले में मुख्यमंत्री कार्रवाई करते हैं तो ये समझा जायेगा की इस मामले में मुख्यमंत्री शामिल नहीं हैं, लेकिन अगर इस मामले में मुख्यमंत्री द्वारा कार्रवाई नहीं की गयी तो यही समझा जायेगा कि यह सब मुख्यमंत्री के इशारे पर हुआ है।
मोहर्रम की गाइडलाइन को इस तरह जारी करने का मक़सद क्या है इस तरह की गाइडलाइन से साज़िश की बू आ रही है।
मोहर्रम को इस तरह से अपमानित करने से शिया व सुन्नी दोनों की भावनायें आहत हुई हैं। सभी लोगों में गुस्सा है।
मुख्यमंत्री को इस मामले में हस्तछेप कर तुरन्त कार्रवाई करनी चाहिए।