आगामी प्रतियोगिताओं के आयोजन को लेकर हुई चर्चा 

0
82

Discussion about the organization of upcoming competitions

अवधनामा संवाददाता

अयोध्या (Ayodhya)। उत्तर प्रदेश कबड्डी संघ के सभी जनपदों के अध्यक्ष व सचिव की बैठक सिविल लाईन स्थित शाने अवध होटल में सम्पन्न हुई। बैठक में आगामी प्रतियोगिताओं के आयोजन को लेकर चर्चा हुई। जनपद में 13 से 16 अप्रैल के बीच राष्ट्रीय सीनियर कबड्डी चैम्पियनशिप के सफल आयोजन के लिए सांसद लल्लू सिंह व संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह को सभी जनपदों के अध्यक्ष व सचिव ने बधाई दी।सांसद लल्लू सिंह ने कि कबड्डी हमारें ग्रामीण परिवेश में काफी पसंद किया जाने वाला खेल है। इस खेल में काफी प्रतिभाएं मौजूद है। आवश्यकता है उनमें निखार लाने की। उन्हें एक बेहतर प्लेटफार्म दिये जाने की। इन आयोजनों के माध्यम से उत्तर प्रदेश प्रदेश के खिलाड़ियों में निखार आयेगा तथा वह अंतराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर अपने समाज व देश का नाम रोशन कर सकेंगे।
संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह ने बताया कि बैठक के दौरान इस वर्ष प्रतियोगिताओं के आयोजन पर चर्चा हुई। कहां पर कौन खेल आयोजित होगा तथा किस जोन की प्रतियोगिता का आयोजन किस जोन में होगा इस विस्तृत रुप से विचार किया गया। अभी सीनियर पुरुष जोनल स्टेट चैम्पियनशिप, सीनियर पुरुष अंतर जोनल स्टेट चैम्पियनशिप, सीनियर महिला स्टेट चैम्पियनशिप, ओपेन जूनियर बालक/बालिका स्टेट चैम्पियनशिप, सब जूनियर बालक/बालिका चैम्पियनशिप का आयोजन होना है। उन्होने बताया कि जिले में 13 से 16 अप्रैल के बीच राष्ट्रीय सीनियर पुरुष चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया। जिसमें रेलवे प्रथम, सर्विसेज द्वितीय, महाराष्ट्र व राजस्थान तृतीय स्थान पर रहा। इस अवसर पर महासचिव राजेश यादव, उपाध्यक्ष ईश्वरपाल सिंह, संयुक्त सचिव पद्मवीर सिंह, सत्येन्द्र कुमार, मो अकरम, प्रभात कुमार पाण्डेय, जिला सचिव व चेयरमैन रेफरी बोर्ड यूपी सुरेश सिंह, सुशील कुमार यादव, प्रेम कुमार राय, ओम सिंह वर्मा, प्र्रेम सिंह यादव, पीके पाण्डेय मौजूद रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here