केवल इतने ही स्वस्थ कर्मियों ने ही करवाया टीकाकरण, तीसरे चरण की तैयारियां ज़ोरों पर

0
112

Only such healthy workers got the vaccination done, the preparations for the third phase were loud

नई दिल्ली। कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) के टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य कर्मियों (Health Worker) ने अधिक उत्साह नहीं दिखाया। विभागीय अधिकारियों (Departmental officers) के बार-बार अनुरोध के बावजूद करीब 70 फीसद स्वास्थ्य कर्मचारी (Health Worker) ही टीकाकरण (Vaccination) के लिए आगे आए। तीस फीसद कर्मचारियों (Employees) ने टीकाकरण नहीं करवाया। अब विभाग एक मार्च से प्रस्तावित तीसरे चरण की तैयारियों में जुट गया है।

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में पहले चरण में 1,16,129 स्वास्थ्य कर्मियों (Health Worker) ने टीकाकरण (Vaccination) के लिए अपना पंजीकरण (Registration) करवाया हुआ है। इनमें से करीब 74 हजार स्वास्थ्य कर्मियों (Vaccination) कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) के टीके लगवा लिए हैं। अन्य स्वास्थ्य कर्मियों (Health Worker) ने टीके लगवाने से मना कर दिया। जम्मू (Jammu) जिले में जहां 80 फीसद स्वास्थ्य कर्मियों (Health Worker) ने टीके लगवाए।

वहीं श्रीनगर (Srinagar) जिले में चालीस फीसद से भी कम स्वास्थ्य कर्मी (Health Worker) टीके लगवाने के लिए आगे आए। जम्मू (Jammu) संभाग में उधमपुर (Udhampur), सांबा, कठुआ जिलों में नब्बे फीसद (90%) के करीब कर्मचारियों ने अपना टीकाकरण (Vaccination) करवाया। संभाग में किश्तवाड़ जिले में सबसे कम स्वास्थ्य कर्मी (Health Worker) आगे आए। वहीं कश्मीर (Kashmir) में शोपियां (Shopian) जिले में सबसे अधिक स्वास्थ्य कर्मी (Health Worker)  टीकाकरण (Vaccination) के लिए आगे आए। अब एक मार्च से साठ साठ से अधिक उम्र के लोगों और विभिन्न प्रकार के रोगों से पीड़ित 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के टीकाकरण (Vaccination) की तैयारी चल रही है।

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के युवाओं को अंतरराष्ट्रीय (International) स्तर की कोचिंग, खेलों का बुनियादी ढांचा व अन्य सुविधाएं दी जाएंगी।

विशेषज्ञ डाक्टरों (Doctors) की कमी से जूझ रहा जम्मू: जम्मू (Jammu) संभाग में इस समय बेशक चार सरकारी (Government) और एक निजी मेडिकल कालेज (Medical College) चल रहे हैं लेकिन विशेषज्ञ डाक्टरों की अभी भी कमी बनी हुई है। सुपर स्पेयालिटी अस्पताल (Super Specially Hospital) जम्मू में विशेषज्ञ डाक्टरों के साठ फीसद (60%) पद रिक्त पड़े हुए हैं। नेफरालोजी विभाग (Nefrology Department) में स्वास्थ्य विभाग (Health Department) से डाक्टर को डेपुटेशन पर नियुक्त किया गया है। चेस्ट डिजिजेस, न्यूरोलाजी, न्यूरो सर्जरी, मनोरोग विभागों में भी डाक्टरों की कमी बनी हुई है। स्वास्थ्य विभाग में भी उप जिला अस्पतालों और जिला अस्पतालों में विशेषज्ञ डाक्टरों की कमी बनी हुई है। बाल रोग विशेषज्ञ, ईएनटी (ENT) विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, किडनी रोग विशेषज्ञों की सभी अस्पतालों में कमी है। स्वास्थ्य विभाग ने हाल ही में मेडिकल आफिसर्स (Medical Officers) की नियुक्ति की थी लेकिन बावजूद इसके कमी बनी हुई है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here