नशे में उड़ती युवा पीढ़ी को संस्कारित शिक्षा ही बचा सकते

0
154

 

Only cultured education can save the drunken young generation

अवधनामा संवाददाता

महरौनी ललितपुर (Mehrauni Lalitpur) महर्षि दयानन्द सरस्वती योग संस्थान आर्य समाज के तत्वाधान में “नशे में उड़ती युवा पीढ़ी” विषय पर  वेविनार  का आयोजन किया गया। संयोजक लखन लाल आर्य ने कहा कि वर्तमान समय मे नशा समाज व राष्ट्र के लिए अभिशाप बन गया है। जिसकी शिकार सबसे ज्यादा युवा पीढ़ी हो रही है । नशे में उड़ती युवा पीढ़ी को सुशिक्षित व सुसंस्कारित करके ही बचाया जा सकता है। गुजरात बड़ौदरा से सीनियर बैंक मेजेजर प्रभात कुमार सक्सेना ने कहा कि समाज व राष्ट्र में फैली हुई समाजिक कुरीतियो का उन्मूलन बिना वेद ज्ञान के सम्भव नही हैं। संस्कृत से ही संस्कृति है अपनी प्राचीन देव भाषा मातृभाषा की रक्षा करना हम सबका दायित्व हैं। कवि राजपाल व्यास अमरोहा ने गीत के माध्यम नशा के प्रति जागरूक किया।

संदीप कुमार जैन आजाद एडवोकेट सौजना,अश्वनी कुमार चौबे शिक्षक कन्नौज,इंजी.चन्द्र प्रकाश राजपूत,प्रवीण कुमार  बिहार ने कहा कि हम सभी को मिलकर अपनी युवा पीढ़ी को नशे से बचाने की आवश्यकता है। रामकुमार सेन अजान जिलाध्यक्ष नन्द युवा वाहिनी,आधार सिंह यादव जिलाध्यक्ष युवा यादव महासभ ललितपुर,,सौरव कुमार सेन शिक्षक,बलराम सेन ऐडवोकेट ने कहा कि हम सभी संकल्प लेते है कि नशा से समाज को बचाने के लिए जनजागरूकता ग्राम ग्राम स्तर पर फैलाएंगे। प्रदीप कुमार सेन उर्फ बल्लू बांसी ने समारोह में गुटका न खाने का लिया संकल्प और सभी से न खाने की अपील की।

वेविनार में प्रेम नारायण सेन कोटेदार, राघवेंद्र सिंह निरंजन, सोहन लाल निरंजन, हरीश कुमार,शत्रुघ्न सेन गुढा, अखिलेश सेन धौरा, राकेश सेन दरौना,शिक्षक राकेश कुमार ओमरे गोहाण्ड हमीरपुर, पीके यादव ककरेला युवा नेता,सुनील जैन,आदि उपस्थित रहें। संचालन लखन लाल आर्य एवं आभार रामकुमार सेन अजान ने जताया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here