एनसीएल परियोजनाओं में स्वच्छता, रखरखाव व कल्याण सुविधाओं का चल रहा निरीक्षण 

0
147

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/सिंगरौली| भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड(एनसीएल) में आज़ादी के अमृत महोत्सव के दौरान सभी कोयला क्षेत्रों में 15 दिवसीय निरीक्षण कार्यक्रम चल रहा है |
सोमवार से प्रारम्भ हुए इस कार्यक्रम के तहत मुख्यालय द्वारा निर्धारित निरीक्षकों की टीम सभी परियोजनाओं में कार्यस्थलों, विद्यालयों, चिकित्सालयों व आवासीय परिसरों में स्वच्छता, रखरखाव, कल्याण सुविधाओं की गुणवत्ता व अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं का निरीक्षण कर रही है | यह टीम निरीक्षण के उपरांत अपनी रिपोर्ट एनसीएल मुख्यालय में सौंपेगी जिसके आधार पर सर्वश्रेष्ठ परियोजनाओं को पुरस्कृत किया जाएगा तथा आवश्यक सुधारों के लिए दिशानिर्देश दिये जाएँगे |
एनसीएल में 100 से अधिक स्थानों का हुआ है कायाकल्प
ऐसे ही निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान एनसीएल मुख्यालय द्वारा निर्धारित टीम ने जनवरी 2022 में कंपनी की सभी परियोजनाओं में 100 से अधिक स्थानों का चयन किया था जिनकी स्वच्छता व सौंदर्यीकरण कर पूरी तरह से कायाकल्प करने के निर्देश दिये गए थे | इनमें से अधिकतम स्थानों पर कार्य पूरा हो चुका है और बचे हुए स्थानों पर भी कार्य तेजी के साथ प्रगति पर है |
इस बार के निरीक्षण के दौरान भी कायाकल्प के लिए नए स्थाओं का चयन कर सभी परियोजनाओं को अवगत कराया जा रहा है जिनका निरीक्षण अगले कार्यक्रम के दौरान किया जाएगा |
गौरतलब है कि एनसीएल में जून व अक्तूबर माह में स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन भी किया जाता है जिसमें आस पास के लोगों को स्वच्छता रैली, झांकी, नुक्कड़ नाटक व विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से स्वच्छता के संबंध में जागरूक किया जाता है और साथ वृहद स्तर पर साफ सफाई का कार्य भी किया जाता है |
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here