Thursday, May 2, 2024
spot_img
HomeMarqueeएक साल की फीस का चैक मृतक व्यापारी के परिजनों को सौंपा

एक साल की फीस का चैक मृतक व्यापारी के परिजनों को सौंपा

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। मृतक व्यापारी विवेक जुनेजा की पत्नी व बच्चों को स्कूल की एक वर्ष की फीस का चैक उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल की ओर से प्रदान किया गया।
रेलवे रोड स्थित व्यापार भवन में आयोजित विशेष कार्यक्रम में महानगर अध्यक्ष विवेक मनोचा व महामंत्री स.सुरेन्द्र मोहन सिंह चावला के नेतृत्व में मृतक व्यापारी विवेक जुनेजा की पत्नी एवं बच्चों को पूरे एक वर्ष की फीस का चैक प्रदान किया गया। उन्होंने अवगत कराया कि गत दिवस नगर निगम सहारनपुर द्वारा चौड़ीकरण के नाम पर पुल खुमरान स्थित जिन दुकानों को तोड़ा गया था, उनमें से एक दुकान मृतक व्यापारी विवेक जुनेजा की थी। नगर निगम द्वारा दुकान तोड़ते समय आश्वासन दिया था कि दुकान बनाकर दी जाएगी, लेकिन ऐसा न होने से व्यापारी कीे आर्थिक व मानसिक तनाव से मृत्यु हो गयी थी। परिवार की मुखिया के बाद बच्चों की स्कूल की फीस पूरे एक वर्ष की बकाया थी। विवेक जुनेजा व्यापार मण्डल के सदस्य थे इसलिए व्यापार मण्डल ने अपने नैतिक जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए भरसक परिवार के लिए प्रयास किया। व्यापार मण्डल ने क्लारा कम्पनी के डायरेक्टर निखिल कुकरेजा व मैनेजिंग डायरेक्टर पैरी कुकरेजा से सम्पर्क किया और मामले की जानकारी दी तो कम्पनी द्वारा मृतक व्यापारी विवेक जुनेजा के दोनों बच्चों की पूरे एक वर्ष की फीस देने की स्वीकृति दे दी। मनोचा व चावला ने बताया मृतक व्यापारी विवेक जुनेजा की पत्नी श्रीमती नीलम जुनेजा, पुत्र आयुष जुनेजा एवं अभिषेक जुनेजा को कम्पनी के डायरेक्टर निखिल कुकरेजा एवं मैनेजिंग डायरेक्टर पैरी कुकरेजा ने पूरे एक वर्ष की फीस 74 हजार रूपये का चैक प्रदान किया। बैठक में महेश नारंग, आर.के.मल्होत्रा, यशपाल मैनी, कृष्ण लाल ठक्कर, रामराजीव सिंघल, राजीव मदान, संजय भसीन, कर्म सिंह सैनी, हरजीत सिंह बग्गा, सचिन घई, सुधीर गुप्ता, गनेशी लाल, सुधीर मिगलानी, पुनीत चौहान, अनिल गुप्ता, गुलशन अनेजा, अशोक छाबडा, नत्थू यादव, फरजान उल हक, मुरली खन्ना, अनुभव शर्मा, मुकेश धनगर, राजकुमार चावला, नीरज जैन आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular