महोबा। नरेन्द्र मोदी जी यशस्वी प्रधान मंत्री के 75वें जन्म दिवस पर जिला महिला चिकित्सालय, महोबा में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत बुधवार को स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य मेला का शुभारम्भ जिलाधिकारी गजल भारद्वाज ने किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा पोषण पोटली का वितरण किया गया। स्वास्थ्य मेला में सभी अनुभाग के विशेषज्ञ चिकित्सा अधिकारियों द्वारा मरीजों का इलाज किया गया।
जिलाधिकारी द्वारा चिकित्सकों द्वारा इलाज किये जा रहे मरीजों की जानकारी ली एवं जिलाधिकारी द्वारा चिकित्सालय का निरीक्षण किया गया। जिसमें प्रसव कक्ष, एसएनसीयू, एलएमयू, केएमसी व वार्डो का निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी डॉक्टरों को निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी मरीज को बाहर की दवा ना लिखी जाए, यदि बाहर की दवा लिखने की शिकायत प्राप्त हुई तो ऐसे डॉक्टरों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि सभी चिकित्सक एवं अन्य स्टॉफ समय से उपस्थित रहकर मरीजों को बेहतर उपचार उपलब्ध करायें तथा मासिक ड्यूटी चार्ट अस्पताल परिसर में चस्पा करें।उन्होंने अस्पताल में साफ सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करानें के निर्देश सीएमएस को दिए। और कहा कि बाल/ शिशु वार्ड में ज्यादा भीड़ एकत्र न की जाए, इसका विशेष रूप से ध्यान दिया जाए। निरीक्षण के समय अपर पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० आशाराम, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ० रमाकांत चौरिहा, महिला चिकित्सालय महोबा एवं कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोबा का स्टॉफ उपस्थित रहा।