महात्मा गांधी ने ऐसे भारत का सपना देखा था जो केवल आज़ाद ही नहीं बल्कि स्वच्छ और विकसित भी हो। इसी सपने को साकार करने की दिशा में शासन की मंशानुरूप नगर पालिका परिषद जायस में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक “स्वच्छता ही सेवा” कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को नगर पालिका परिषद जायस के कार्यालय परिसर में सफाईकर्मियों और अन्य कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। इस दौरान सफाई कर्मचारियों को सेफ्टी किट एवं ड्रेस भी वितरित की गई।
इस अवसर पर नगर पालिका परिषद जायस के अधिशासी अधिकारी शैलेन्द्र कुमार मिश्र, मंडल कार्यक्रम प्रबंधक (स्वच्छ भारत मिशन शहरी) वैभव कुमार पाण्डेय, जिला कार्यक्रम प्रबंधक (स्वच्छ भारत मिशन शहरी) सूर्यप्रताप सिंह सहित सभी सफाईकर्मी व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। अधिशासी अधिकारी ने उपस्थित लोगों से अपील की कि वे स्वयं स्वच्छता की शपथ लेने के साथ-साथ कम से कम 100 अन्य व्यक्तियों को भी स्वच्छता की शपथ दिलाएं, ताकि स्वच्छ भारत के लक्ष्य को सामूहिक प्रयासों से पूरा किया जा सके।