दीक्षांत समारोह परेड में 215 रिक्रूट आरक्षियों को दिलाई गई शपथ, हुए पुरस्कृत 

0
218
अवधनामा संवाददाता
बाराबंकी। रिजर्व पुलिस लाइन्स में प्रशिक्षाणाधीन 215 रिक्रूट आरक्षियों का दीक्षांत समारोह परेड का आयोजन कर उनको पद एवं कर्तव्यों की शपथ ग्रहण दिलाई गयी। साथ ही अन्तः/बाह्य विषयों में सर्वाधिक अंक पाने वाले आरक्षियों को पुरस्कृत किया गया।
रिजर्व पुलिस लाइन्स में प्रशिक्षाणाधीन 215 रिक्रूट आरक्षियों का दीक्षांत समारोह परेड का आयोजन किया गया। दीक्षांत समारोह परेड के मान प्रणाम मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने ग्रहण किया। दीक्षांत समारोह परेड में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी, क्षेत्राधिकारीगण, प्रतिसार निरीक्षक व अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ भारी संख्या में जन-समूह द्वारा उपस्थित रहकर रिक्रूट आरक्षियों का उत्साहवर्धन किया गया।
पुलिस अधीक्षक ने दीक्षांत समारोह परेड का निरीक्षण किया। दीक्षान्त परेड का नेतृत्व प्रथम परेड कमाण्डर प्रशिक्षु आरक्षी कुलदीप यादव, द्वितीय परेड कमाण्डर प्रशिक्षु आरक्षी राहुल कुमार वर्मा व तृतीय परेड कमाण्डर प्रशिक्षु आरक्षी अभिषेक कुमार वर्मा द्वारा किया गया। समारोह में अपनी 06 माह की ट्रेनिंग पूरी करने वाले 215 प्रशिक्षणाधीन रिक्रूट आरक्षियों को उनके पद एवं कर्तव्यों के साथ देश एवं जनता की सेवा करने की शपथ दिलाई गयी। मुख्य अतिथि द्वारा रिक्रूट आरक्षियों को पुलिस परिवार में जुड़ने के इस अवसर पर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए हार्दिक बधाई दी गयी। अन्तः कक्षीय विषयों में निर्धारित प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रथम समूह में प्रशिक्षु आरक्षी विवेक कुमार, द्वितीय समूह में प्रशिक्षु आरक्षी अनूप कुमार वर्मा व तृतीय समूह में प्रशिक्षु आरक्षी तहेन्द्र कुमार, चतुर्थ समूह में प्रशिक्षु आरक्षी उत्कर्ष मिश्रा, पंचम समूह में रिक्रूट आरक्षी मुकेश कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार बाह्य कक्षीय प्रशिक्षण के प्रथम समूह में प्रशिक्षु आरक्षी राहुल कुमार वर्मा, द्वितीय समूह में प्रशिक्षु आरक्षी सौमित्र वर्मा, तृतीय समूह में प्रशिक्षु आरक्षी राहुल कुमार वर्मा, चतुर्थ समूह में प्रशिक्षु आरक्षी अरमान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। साक्षात्कार में प्रशिक्षु आरक्षी विनय मिश्रा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सम्पूर्ण प्रशिक्षण/परीक्षा में सर्वाधिक अंक पाकर उत्तीर्ण होने वाले सर्वांग सर्वोत्तम प्रशिक्षु रिक्रूट आरक्षी राहुल कुमार वर्मा को पुरुस्कृत किया गया। समूहों में प्रति समूह सर्वाधिक अंक पाने वाले रिक्रूट आरक्षियों एवं प्रशिक्षकों को उनके द्वारा दिए गए प्रशिक्षण की सराहना करते हुए उन्हें भी पुरस्कृत किया गया।
फ़ोटो न 1
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here