Thursday, August 21, 2025
spot_img
HomeMarqueeअब हेल्थ एटीएम से 50 से अधिक प्रकार की जांचें करा सकेंगे...

अब हेल्थ एटीएम से 50 से अधिक प्रकार की जांचें करा सकेंगे बंदी

अवधनामा संवाददाता

गोण्डा। मंडल कारागार को स्मार्ट बनाया जा रहा है। इससे अब यहां सजा काट रहे बंदियों को बेहतर व हाईटेक स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी। जेल में हेल्थ एटीएम (आटोमेटेड टेलर मशीन) उपलब्ध कराई गई है। बंदी 50 से अधिक प्रकार की जांच करा सकेंगे।
मशीन से बीमारियों की पहचान हो सकेगी। चंद मिनटों में जांच रिपोर्ट मिलने से समय पर इलाज प्रारंभ हो सकेगा। हेल्थ एटीएम से तापमान, वजन, लंबाई के साथ ही मलेरिया, टाइफाइड और डेंगू की जांच हो सकेगी। इसके अलावा कार्डियक से संबंधित जांच, मधुमेह, पल्स रेट, यूरिन टेस्ट, हेपेटाइटिस, हीमोग्लोबिन, आर्थराइटिस प्रोफाइल टेस्ट, प्रेगनेंसी टेस्ट, फैट टेस्ट और फैट फ्री वेट टेस्ट, बाडी वाटर टेस्ट, आक्सीजन सेचुरेशन टेस्ट, बाडी मास इंडेक्स, मेटाबालिक एज, डिहाइड्रेशन, ईसीजी, एचआइवी, डिजिटल स्टेथोस्कोप, डर्मास्कोप व आटोस्कोप के साथ ही बंदी 50 प्रकार की जांचें करा सकेंगे।
इस संबंध में जेल अधीक्षक पीके सिंह ने बताया कि मंडल कारागार में निरुद्ध बंदियों की जांच के लिए निदेशालय से हेल्थ एटीएम उपलब्ध कराया गया है। मशीन के लिए कमरा चिह्नित कर लिया गया है। इंस्टाल करने की प्रक्रिया चल रही है। जल्द ही बंदियों को जेल में ही स्वास्थ्य जांच की सुविधा मिल सकेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular