सात मई से शुरू होगी नामांकन प्रक्रिया, 17 तक नाम वापसी

0
92

कुशीनगर। जिले में सातवें और अंतिम चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश मिश्रा ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की। आदर्श चुनाव आचार संहिता का पाठ पढ़ाया और समय सारिणी की जानकारी दी। कुशीनगर लोकसभा सीट के लिए सात मई से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी। 17 मई तक उम्मीदवार नाम वापस ले सकेंगे। डीएम ने राजनीतिक दलों से निष्पक्ष चुनाव के लिए सहयोग मांगा। कहा कि ऐसी कोई गतिविधि न हो, जिससे निष्पक्षता और पारदर्शिता पर सवाल उठे।

डीएम ने बताया कि कुशीनगर लोकसभा सीट पर चुनाव के लिए सात मई को अधिसूचना जारी होगी। उसी के साथ नामांकन की प्रकिया शुरू हो जाएगी। नाम निर्देशन के लिए 14 मई तक का समय दिया जाएगा। दाखिल पर्चों की जांच 15 मई को होगी और 17 मई तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। एक जून को मतदान और चार जून को मतगणना होगी। डीएम ने राजनीतिक दलों को मतदाता सूची उपलब्ध कराई। डीएम ने बताया कि पारदर्शिता बनाए रखने रखने के लिए सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को ईवीएम, वीवीपीएटी मशीनों की सूची उपलब्ध करा दी गई है। प्रत्येक मशीन का रिकॉर्ड जिला प्रशासन के पास है।

कैमरे की निगरानी में वेयरहाउस

ईवीएम मशीन और वीवीपैट की निगरानी के लिए जिला निर्वाचन की ओर से वेयरहाउस में सीसी टीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसकी मॉनिटरिंग के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है। तहसीलों में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए ईवीएम भेजी गई थी। इसकी सूचना भी राजनीतिक दलों को उपलब्ध करा दी गई है।

फेक न्यूज और फेक वीडियो को न करें वायरल

जिला निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव में अफवाह, फेक न्यूज, फेक वीडियो पर ध्यान न देने और इसे सोशल मीडिया पर वायरल नहीं करने की अपील की। कहा कि सोशल मीडिया की मॉनिटरिंग के लिए अलग से टीम बनाई गई है। सोशल मीडिया की एक-एक गतिविधि पर टीम की नजर रहेगी। आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर कठोर कार्रवाई होगी।

इनकोर और सी-विजिल एप बनेगा मददगार

चुनाव में किसी तरह की परमिशन के लिए राजनीतिक दलों को अब दफ्तरों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। राजनीतिक सभा, प्रचार, मीटिंग, वाहनों के पास आदि के परमिशन के लिए इनकोर एप का प्रयोग किया जाएगा। जबकि सी-विजिल एप के माध्यम से अगर कोई शिकायत हो तो दर्ज कराई जा सकती है। उसका निस्तारण चुनाव में गठित टीमों के जरिए तत्काल किया जाएगा। जिला स्तर पर कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर में बनाया गया है। किसी भी दल के प्रतिनिधि को चुनाव संबंधी कोई समस्या हो तो वह कार्यालय में संपर्क कर सकता है।

अंतिम चरण में होगा मतदान, आचार संहिता लागू

लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही आचार संहिता लागू हो गई है। कुशीनगर लोकसभा सीट के लिए सातवें चरण में 1 जून को मतदान कराया जाएगा। आदर्श चुनाव आचार संहिता का पालन कराने के लिए प्रशासनिक अमला सक्रिय हो गया। अफसरों की गाड़ियां दौड़ने लगीं। राजनीतिक दलों की ओर से शहर से लेकर गांवों तक लगाए गए होर्डिंग व बैनर हटाने का अभियान शुरू कर दिया गया। विधानसभा क्षेत्रों में वीडियो निगरानी टीम सक्रिय हो गई।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here